सहारनपुर में गलत जगह उतरा अमित शाह का हेलीकॉप्टर

60-60 मीटर की दूरी पर बने थे 3 हेलीपैड, पायलट नहीं पहचान पाया सही जगह, मची भगदड़

सहारनपुर में गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दोनों एक साथ हेलिकॉप्टर में आए। जैसे ही उनका हेलिकॉप्टर पर उतरा, अधिकारियों और कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। दरअसल, उनका हेलिकॉप्टर दूसरे हेलीपैड पर उतर गया था। 60-60 मीटर की दूरी पर तीन हेलीपैड बनाए गए थे। जिसमें पहला अमित शाह, दूसरा CM योगी और तीसरा डिप्टी CM दिनेश शर्मा का था। गृह मंत्री के पायलट ने हेलिकॉप्टर डिप्टी CM के हेलीपैड पर उतार दिया।

गृह मंत्री के लिए अधिकारियों ने व्यवस्था उन्हीं के हेलीपैड के पास कर रखी थी। CM योगी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल समेत अन्य नेताओं ने हेलीपैड पर पहुंचकर शाह का स्वागत किया। इसके बाद CM योगी भी उनकी कार में सवार हो गए और मंच तक पहुंचे।

गृह मंत्री के पायलट ने हेलिकॉप्टर डिप्टी CM के हेलीपैड पर उतार दिया।
गृह मंत्री के पायलट ने हेलिकॉप्टर डिप्टी CM के हेलीपैड पर उतार दिया।

उधर, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दोपहर 2.09 बजे सहारनपुर के गंगा-यमुना दोआब में शिक्षा की नर्सरी का शिलान्यास किया। उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने 2.26 बजे भाषण शुरू किया और 2.52 पर भारत माता की जय बोलकर चल दिए। इसके बाद उन्होंने मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया। इसके बाद शाह 3.15 बजे अपने हेलिकॉप्टर में बैठकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ चले गए।

यूनिवर्सिटी से जुड़े मंडल के 286 डिग्री कॉलेज

मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी से सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के 286 डिग्री कॉलेज जुड़ गए हैं। जबकि 12 मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल, आयुर्वेद, यूनानी और नर्सिंग संस्थानों को यूनिवर्सिटी से जोड़ा गया है। जिसमें सहारनपुर मंडल के 98,806 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। यूनिवर्सिटी में 42,280 छात्र-छात्राएं प्रवेश ले चुके हैं।

सहारनपुर के 8, शामली के 2 और मुजफ्फरनगर के 1 कॉलेज जुड़े
मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी में सहारनपुर के 8 राजकीय, 4 अशासकीय अनुदानित, 123 स्ववित्त पोषित संस्थान, 20 महिला और छह अल्पसंख्यक डिग्री कॉलेज जोड़े गए हैं। जबकि शामली के दो राजकीय कॉलेज, दो अशासकीय अनुदानित, 29 स्ववित्त पोषित संस्थान, छह महिला डिग्री कॉलेज और एक स्ववित्त पोषित अल्पसंख्यक डिग्री शामिल है। मुजफ्फरनगर के 1 राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, 05 अशासकीय अनुदानित, 59 स्ववित्त पोषित संस्थान, 13 महिला डिग्री कॉलेज, 7 अशासकीय व स्ववित्त पोषित अल्पसंख्यक कॉलेज शामिल किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *