कांग्रेस को मिलने वाले प्रूडेंट ट्रस्ट के फंड में 93% की गिरावट, बीजेपी की हिस्सेदारी 2% बढ़ी
प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले योगदान में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. इस वित्त वर्ष में इसने 245.7 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है. इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 में 271 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था. कांग्रेस पार्टी के लिए इसकी हिस्सेदारी में 93 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले योगदान में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. इस वित्त वर्ष में इसने 245.7 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है. इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 में 271 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया था. कांग्रेस पार्टी के लिए इसकी हिस्सेदारी में 93 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
चुनाव आयोग को सब्मिट किए गए उसके योगदान के विश्लेषण में दिखा है कि कांग्रेस पार्टी के लिए उसकी हिस्सेदारी में 93 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. यह पिछले साल के 31 करोड़ रुपये से घटकर इस वित्त वर्ष में कोवल 2 करोड़ रुपये रह गई है.
आम आदमी पार्टी के डोनेशन में भी गिरावट
आम आदमी पार्टी (आप) के डोनेशन में भी गिरावट देखी गई है. डोनेशन में उसकी हिस्सेदारी में 84 फीसदी से ज्यादा की कटौती हुई है. उसकी हिस्सेदारी पिछले साल के 11.2 करोड़ रुपये से घटकर केवल 1.7 करोड़ रुपये रह गया है. प्रूडेंट ट्रस्ट सबसे अमीर इलेक्टोरल ट्रस्ट है और 2013-14 से बीजेपी के सबसे बड़े फंडर्स में से एक है. भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रूडेंट ट्रस्ट की हिस्सेदारी 2 फीसदी बढ़कर 209 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. यह पूरे डोनेशन का 85 फीसदी रहा है. पिछले साल, यह इसका 74 प्रतिशत था.
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए किए गए योगदान के मुताबिक, जनता दल (यूनाइटेड) को 25 करोड़ रुपये मिले हैं. यह दल ट्रस्ट द्वारा किए गए योगदान का दूसरा सबसे बड़ा लाभार्थी रहा है. इसने NCP को 5 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय जनता दल को 2 करोड़ रुपये का योगदान भी दिया है.
शिवसेना, अकाली दल को कोई डोनेशन नहीं
यह बात ध्यान देने वाली है कि इस वित्त वर्ष में ट्रस्ट ने लाभार्थियों की सूची से कुछ राजनीतिक दलों को हटा दिया है. इनमें शिवसेना, अकाली दल, समाजवादी पार्टी और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और एलजेपी शामिल हैं. इन पार्टियों को पिछले साल डोनेशन मिला था.
प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट भारत में सबसे बड़े इलेक्टोरल ट्रस्ट में से एक है. इलेक्टोरल ट्रस्ट में होने वाले सभी कॉरपोरेट डोनेशन में करीब 90 फीसदी से ज्यादा हिस्सा इसमें आता है.
इसमें योगदान देने वालों में फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज, इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स इंडिया लिमिटेड, भारती एयरटेल, भारती इंफ्राटेल और फिलिप्स कार्बन ब्लैक शामिल हैं. इसने फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज से 100 करोड़ रुपये, मेघा इंजीनियरिंग से 22 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल से 15 करोड़ रुपये, भारती इंफ्राटेल से 10 करोड़ रुपये और फिलिप्स कार्बन ब्लैक से 20 करोड़ रुपये जुटाए हैं.