Noida: सिर्फ 300 रुपए के लिए दुकानदार का मर्डर, 11 बार कार चढ़ाकर मौत के घाट उतारा

उनका बेटा नितिन शर्मा गांव में ही मोबाइल की दुकान चलाता था. दुकान पर वो ट्रेन टिकट रिजर्वेशन का काम भी करता था. एक हफ्ते पहले गांव के ही दो सगे भाई नकुल और अरुण ने वैष्णों देवी दर्शन के लिए ट्रेन की टिकट बुक कराई थी.

एनसीआर (NCR) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में हत्या (Murder) का एक सनसनीकेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सिर्फ 300 रुपए के लिए एक दुकानदार की हत्या कर दी गई. दुकानदार पर 11 बार गाड़ी (Car) चढ़ाकर उसे मार दिया गया. ये पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के घरबरा गांव का है.

जानकारी के अनुसार ट्रेन का रिजर्वेशन निरस्त करने के बदले 300 रुपए काटने पर पर 2 भाइयों ने दुकानदार को गाड़ी से 11 बार कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गई. बार-बार गाड़ी से कुचले जाने से उसकी दुकानदार की आंत फट गई और उसकी मौत हो गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पीड़ित को बचाने का प्रयास नहीं किया. वो केवल मूकदर्शक बने रहे. यहां तक की किसी ने पुलिस तक को सूचना नहीं दी.

स्विफ्ट कार बरामद

पुलिस को अस्पताल से मामले की सूचना मिली. अस्पताल में घायल का उपचार किया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी नकुल निवासी घरबरा को गिरफ्तार कर लिया है. और स्विफ्ट कार बरामद कर ली है.

पीड़ित सतवीर शर्मा ने बताया कि वो घरबरा गांव में रहते हैं. उनका बेटा नितिन शर्मा गांव में ही मोबाइल की दुकान चलाता था. दुकान पर वो ट्रेन टिकट रिजर्वेशन का काम भी करता था. एक हफ्ते पहले गांव के ही दो सगे भाई नकुल और अरुण ने वैष्णों देवी दर्शन के लिए ट्रेन की टिकट बुक कराई थी. रविवार रात को दोनों दुकान पर पहुंचे और ट्रेन का रिजर्वेशन निरस्त करा दिया. निरस्त करने के बदले नितिन ने ऑनलाइन रिफंड से तीन सौ रुपए काट लिए.

मोटरसाइकिल से टक्कर मारी

इस बात से नाराज होकर दोनों आरोपी दुकान से चले गए. इसके बाद सोमवार सुबह नितिन की दुकान पर पहुंचे. पीड़ित वहां नहीं मिला तो आरोपी उसकी तलाश में कासन पहुंच गए. वहां पहले नितिन के साथ मारपीट की और दो मोबाइल लूट लिए. इसके बाद नितिन बचकर बाइक से घरबरा गांव पहुंचा. आरोपियों ने उसका पीछा किया और गाड़ी से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इससे नितिन सड़क पर गिर गया.

इसके बाद नितिन के गिरते ही उस पर कार चढ़ा दी. दोनों भाइयों ने 11 बार नितिन को गाड़ी से कुचल दिया. राहगीरों की मदद से घायल दुकानदार को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार नितिन के तीन बच्चे हैं. उनकी मौत के बाद अब तीनों के सिर से पिता साया उठ गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *