murena… चंबल का सीना छलनी:बाढ़ के साथ बहकर आई रेत, रोज 700 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से अवैध खनन कर रहा है माफिया
अगस्त में आई भीषण बाढ़ चंबल नदी में करोड़ों रुपए कीमत की रेत भी अपने साथ बहाकर ले आई। मुरैना जिले के सबलगढ़ क्षेत्र से लेकर भिंड जिले तक तकरीबन 18 से अधिक घाटों पर जमा इस रेत को खनन माफिया अब अवैध रूप से निकालकर बेचने में लगा है।
अवैध खनन के कारोबार की ये ताजा तस्वीर आगरा-मुंबई हाइवे पर स्थित राजघाट, भानपुर घाट की है। बुधवार शाम 5.30 बजे करीब यहां 700 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियां कतार में दिखीं। जेसीबी व लोडर लगाकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में रेत भरकर उन्हें कच्ची पगडंडी से होकर मुरैना-धौलपुर की ओर रवाना कर दिया जाता है।
- 18 से अधिक घाटों पर अवैध रूप से रेत का खनन कर रहे माफिया
- रेत को ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर कच्ची पगडंडी से ले जा रहे मुरैना-धौलपुर
अफसरों काे खबर ही नहीं
अवैध रेत खनन को लेकर जब डीएफओ अमित कुमार निकम ने कहा- अगर ऐसा हो रहा है तो मैं रेंजर से बात करता हूं।