CDS रावत के चॉपर क्रैश के पीछे चीन तो नहीं ….. ताइवान के टॉप मिलिट्री ऑफिसर का हेलिकॉप्टर भी ऐसे ही क्रैश हुआ था, ड्रैगन को दे रहे थे मुंहतोड़ जवाब

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के हेलिकॉप्टर का क्रैश होना महज संयोग है या इसमें दुश्मन देश चीन की कोई चाल है। यह सवाल अब सोशल मीडिया पर जोरशोर से उठाया जा रहा है। इसका कारण करीब एक साल पहले ताइवान के पूर्व मिलिट्री चीफ के हेलिकॉप्टर का ठीक इसी तरह क्रैश होना है।

ताइवान के मिलिट्री जनरल लगातार चीन के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहे थे। वहीं, CDS रावत ने भी चीन को लेकर कुछ दिनों पहले बायोलॉजिकल वॉरफेयर की बात कही थी। इन घटनाओं को मिलाकर चीन को शक की निगाहों से देखा जा रहा है। आइए पहले ताइवान के मिलिट्री जनरल के साथ हुए दुर्घटना के बारे में जानते हैं।

ब्लैक हॉक में सवार थे जनरल मिंग
ताइवान के मिलिट्री चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल शेन यी मिंग 3 जनवरी 2020 को रूटीन आर्मी विजिट पर निकले। उनके ब्लैक हॉक UH-60M मिलिट्री हेलिकॉप्टर में 62 साल के जनरल मिंग और क्रू सहित 13 लोग सवार थे। ताइवान के एयरबेस से सुबह 8.07 बजे उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।

हादसे में 8 लोगों की मौत हुई थी। पहले जानकारी मिली कि मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम को जनरल मिंग जिंदा मिले, लेकिन बाद में पता चला, यह मिस इंफोर्मेशन थी। उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जनरल मिंग 2002 में यूएस एयर वॉर कॉलेज से पास आउट हुए थे।

CDS रावत के हेलिकॉप्टर में सवार थे 14 लोग
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 08 मिनट पर CDS रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी थीं। उनके अलावा विमान में सेना के 12 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार दोपहर तक ये खबर आती रही कि हादसे में घायल हुए कुछ लोगों को गंभीर हालत में वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। जहां से करीब साढ़े पांच घंटे तक खबर आती रही कि जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत कुछ अफसर बुरी तरह घायल हुए हैं, लेकिन फिर बारी-बारी से मौत की खबर आने लगी।

कुन्नूर में हुए हादसे में इनकी मौत
चॉपर में ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा, जूनियर वारंट ऑफिसर दास, जूनियर वारंट ऑफिसर ए प्रदीप और हवलदार सतपाल सवार थे। इन सभी का निधन हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *