इंडिगो ने कई शहरों के लिए शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट, केवल 1400 रुपये में कर सकेंगे सफर, चेक करें डिटेल
Indigo New Flights : एयरलाइन कंपनी इंडिगो हवाई यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार कई शहरों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू कर चुकी है. ताकि, एयर ट्रेवलर आसानी से और सस्ते किराये में अपने गंतव्य तक पहुंच सके. त्योहारों के समय से शुरू हुआ ये सिलसिला अब भी लगातार जारी है. डायरेक्ट के अलावा नॉन स्टॉप फ्लाइट्स भी चलाई जा रही है.
दरअसल, कई शहरों से डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा नहीं होती है, ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी आती है, क्योंकि एक रूट में बार-बार फ्लाइट्स बदलनी पड़ती है, लेकिन पिछले कुछ समय से यात्रियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए तमाम कदम उठाए गए हैं. इंडिगो के अलावा दूसरी एयरलाइंस भी यात्रियों को डायरेक्ट और नॉन स्टॉप फ्लाइट्स की सुविधा मुहैया करा रही है.
इंडिगो ने यात्रियों को दी जानकारी
एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से इन शहरों के बीच फ्लाइट्स की जानकारी शेयर की है. इसमें शिलांग से डिब्रूगढ़, कोयंबटूर से तिरुपति, रायपुर से भुवनेश्वर, तिरुपति से विशाखापट्टनम और गोवा से कोयंबटूर के बीच फ्लाइट्स शुरू की है. इसके साथ ही इसमें किराये की जानकारी भी दी गई है.
बता दें यात्री इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं. या फिर ट्वीट के माध्यम से एक लिंक https://bit.ly/3DuNDTu शेयर किया गया है, इस लिंक पर क्लिक करते हुए भी आप डायरेक्ट जाकर अपने शहर के लिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
यहां मिलेगी फ्लाइट की डिटेल-
फ्लाइट नंबर डिपार्चर आगमन किराया
फ्लाइट नंबर (6E 7955) शिलांग डिब्रूगढ़ 1400 रुपये
फ्लाइट नंबर (6E 7956) डिब्रूगढ़ शिलांग 1400 रुपये
फ्लाइट नंबर (6E 7068) कोयंबटूर तिरुपति 2499 रुपये
फ्लाइट नंबर (6E 7067) तिरुपति कोयंबटूर 2499 रुपये
फ्लाइट नंबर (6E 0237) रायपुर भुवनेश्वर 2499 रुपये
फ्लाइट नंबर (6E 0234) भुवनेश्वर रायपुर 2499 रुपये
फ्लाइट नंबर (6E 7064) तिरुपति विशाखापट्टनम 2589 रुपये
फ्लाइट नंबर (6E 6163) गोवा कोयंबटूर 2796 रुपये
71 गंतव्यों में 1500 दैनिक उड़ानों का विशाल नेटवर्क
इससे पहले इंडिगो एयरलाइंस क्रिसमस और नए साल के बीच के समय यानी की अगर आप भी इन छुट्टियों में कहीं ट्रैवल करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इंडिगो ने कई शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान किया है, खुद इंडिगो ने इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, हमारी किफायती उड़ानों और देश के 71 गंतव्यों में 1500 दैनिक उड़ानों के विशाल नेटवर्क के साथ आप भी अपनी योजना बना सकते हैं.