Bipin Rawat Chopper Crash: पायलट की गलती.. टेक्निकल फॉल्ट या फिर कोई साजिश! हर एंगल से हो रही है हेलिकॉप्टर हादसे की जांच
हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स, फ्लाइट डेटा रेकॉर्डर (एफडीआर) और कॉकपिट वॉइस रेकॉर्डर (सीवीआर) बृहस्पतिवार को बरामद किया गया
- तीनों सेनाओं की एक टीम को जांच का जिम्मा सौंपा गया
- एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह करेंगे जांच टीम का नेतृत्व
नयी दिल्ली: बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर हादसे की जांच जांच कर रहा तीनों सेना का एक दल मानवीय गलती समेत तमाम संभावित पहलुओं पर गौर कर रहा है। हादसा पायलट की गलती की वजह से हुआ या फिर कोई टेक्निकल फॉल्ट के कारण या फिर कहीं कोई साजिश तो नहीं थी, जांच में इन सब बातों का ध्यान रखा जा रहा है। भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर हादसे में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत , उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगों की मौत हो गई थी।
हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स, एफडीआर, सीवीआर मिला
एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह करेंगे जांच का नेतृत्व
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा, “संभावित मानवीय गलती समेत सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।” संसद में एक बयान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तीनों सेनाओं के एक दल को दुर्घटना की जांच का आदेश दिया गया है। इस दल का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह करेंगे, जो कि एक हेलीकॉप्टर पायलट हैं और भारतीय वायु सेना में रहते हुए कई दुर्घटनाओं की जांच कर चुके हैं। कई पूर्व और वर्तमान सैन्य कमांडरों का मानना है कि एयर मार्शल सिंह देश में उपलब्ध “सर्वश्रेष्ठ” एयर क्रैश जांचकर्ता हैं। एयर मार्शल सिंह अभी वायु सेना की बेंगलुरु स्थित प्रशिक्षण कमान के प्रमुख हैं।
पीएम ने पालम एयरपोर्ट पर दी श्रद्धांजलि
इससे पहले कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर और 10 अन्य रक्षा कर्मियों को बृहस्पतिवार को दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, थल सेना प्रमुख एम एम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, एयर चीफ मार्शल ए वी आर चौधरी, रक्षा सचिव अजय कुमार उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने यहां दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।