हर महीने 1000 कंटेनर्स की कमी …हमारी कंपनियों के ऑर्डर पिछले साल से 50% ज्यादा बुक, फिर भी सप्लाई 30% घटी, क्योंकि माल भेजने के लिए नहीं मिल रहे कंटेनर

कोविड की दूसरी लहर के बाद दुनियाभर में बढ़ रही डिमांड के चलते अंतरराष्ट्रीय समुद्री मार्गों में ट्रैफिक जाम की स्थिति चल रही है। लॉजिस्टिक कंपनियों के पास कंटेनर की कमी है। इसका असर मंडीदीप के उद्योगों पर पड़ रहा है। इनके पास दुनियाभर से ऑर्डर बढ़े हैं। लेकिन उनको पूरा कर भिजवाने में कंपनियों दिक्कत आ रही है।

इस समय 22 से 24 टन माल ले जाने वाले कंटेनर की कमी है। हर महीने करीब 1000 कंटेनर की कमी है। इनके जरिए 22,000 टन माल यूरोप, अमेरिका और खाड़ी देशों को भेजा जाना था। माल भेजने में हो रहे विलंब के कारण खरीद का ऑर्डर देने वाली कंपनियां और ग्राहकों के मंडीदीप की कंपनियों के साथ आए दिन विवाद हो रहे हैं।

मंडीदीप स्थिति कॉनकोर के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो दुनिया की कई मशहूर समुद्री लॉजिस्टिक कंपनियों के कंटेनर पिछले छह महीने से मंडीदीप आए ही नहीं। इन कंपनियों के साथ स्थानीय अधिकारी लगातार संपर्क में है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों के कारण वे कंटेनर नहीं भेज पा रहे हैं।

हालांकि इस समय कंटेनर का भाड़ा 30% से ज्यादा बढ़ गया है। कोविड-19 के पहले का 35,000 रुपए वाला कंटेनर 47,000 रुपए में मिल रहा है। ये कंटेनर कई बार मुंबई नेवाशेवा पोर्ट पर 4 से 5 दिन खड़े रहते हैं। क्योंकि समुद्री मार्ग में जाम से जहाज लेट हो जाते हैं।

इन कंपनियों के कंटेनर नहीं आ रहे मंडीदीप

  • एचएलआई लॉजिस्टिक
  • एव्हरग्रीन लॉजिस्टिक
  • शेनजेन लॉजिस्टिक

ये हैं बड़ी आयातक कंपनियां

  • पीएंडजी होम प्रॉडक्ट
  • वर्धमान टेक्सटाइल
  • एचईजी लिमिडेट
  • एवोगॉल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  • यंजन न्यू मटेरियल
  • ट्राइडेंट लिमिटेड और अन्य
खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *