सरकार की नीतियों पर रिसर्च …. IIM इंदौर और भोपाल के AIGGPA मिलकर करेंगे विकास पर रिसर्च

IIM इंदौर ने अटल बिहारी वाजपेयी गुड गवर्नेंस एंड पॉलिसी एनालिसिस संस्थान (AIGGPA), भोपाल के साथ एक MOU साइन किया है। इसका मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक नीति, शासन, प्रशासन और संबंधित क्षेत्रों से संबंधित मामलों में सहयोग को बढ़ावा देना और पेशेवर, विद्वतापूर्ण और एकेडेमिक बातचीत के लिए मौका देना है।

MOU IIM डायरेक्टर प्रो.हिमांशु राय और जी.वी रश्मि, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (AIGGPA) ने साइन किए। इस दौरान प्रो. सचिन चतुर्वेदी, प्रो. सौम्य रंजन दास, प्रो. प्रीतम रंजन सहित कई लोग उपस्थित रहे। पांच साल के लिए वैध MOU में व्याख्यान, सेमिनार, कार्यशालाएं, पैनल चर्चा, संगोष्ठी, वेबिनार, प्रशिक्षण कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रमों की प्रोसिडिंग का प्रकाशन करना भी शामिल होगा।

IIM डायरेक्टर प्रो. हिमांशु राय ने कहा AIGGPA के साथ सहयोग करने की खुशी है। यह सहयोग IIM इंदौर मिशन के अनुरूप है। हम सार्वजनिक नीति, प्रशासन और सरकार से संबंधित सामयिक मुद्दों पर संग्रह, नीति दस्तावेज तैयार करने और नीति निर्माण के लिए सरकार को इन दस्तावेजों को सौंपने की योजना बना रहे है। इसके साथ ही अन्य संस्थानों के सेवारत और सेवानिवृत्त सिविल सेवकों, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, संकाय सदस्यों और अन्य योग्य व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें प्रोत्साहित करने पर भी केंद्रित रहेगा। इन्हें आपसी हित के तहत कंडक्ट होने वाले प्रोग्राम, रिसर्च और विकास कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

IIM प्रमुख इंस्टिट्यूट में से एक

इस मौके पर AIGGPA के उपाध्यक्ष सचिन चतुर्वेदी ने कहा IIM इंदौर अपने उत्कृष्ट शिक्षाविदों और रिसर्च के साथ-साथ प्रशासन और शासन के विकास में प्र‌भावी रूप से योगदान देने वाला प्रमुख इंस्टिट्यूट में से एक है। हमारा लक्ष्य सरकार और बाहरी एजेंसियों द्वारा संभावित वित्त पोषण के लिए नए शोध परियोजना प्रस्ताव या प्रशिक्षण प्रोग्राम तैयार करने और अवसरों की संयुक्त रूप से पहचान करना है। वे बोले ये MOU दोनों ही संस्थानों के शोधकर्ताओं, संकाय सदस्यों के बीच सहयोग को भी प्रोत्साहित करेगा। जी.वी रश्मि ने कहा MOU से दोनों संस्थानों को इन क्षेत्रों में शिक्षा और प्रशिक्षण को सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *