bhopal.. फीचर आर्टिकल …. मप्र की एकमात्र इंटीग्रेटेड टाउनशिप ब्रिटिश पार्क बना सबकी पसंद, क्योंकि यहां है एक कंप्लीट लाइफस्टाइल का वादा

भोपाल में हर दिशा में नई संभावनाएं बढ़ रही हैं। खासतौर पर होशंगाबाद रोड के आगे भोजपुर रोड पर नई सैटेलाइट सिटीज तेजी से आकार ले रही हैं। कोरोना के बाद से सोच में बदलाव देखने में आया है। अब लोग अपग्रेडेड घर के साथ अपग्रेडेड लाइफस्टाइल भी चाहते हैं तो ऐसे में भोपाल के होशंगाबाद रोड से जुड़े भोजपुर रोड स्थित ब्रिटिश पार्क से बढ़िया डेस्टिनेशन क्या हो सकता है।

इसके प्रमोटर आर्यवत हाउसिंग के डायरेक्टर और सीईओ आलोक अरोड़ा का दावा है कि, ग्राहकों को सिर्फ घर नहीं बेच रहे, इसके साथ सेहत, फैमिली माहौल और हर उम्र के लिए एंटरटेनमेंट के साथ एक लाइफस्टाइल दे रहे हैं।

ब्रिटिश पार्क यानी इंटरनेशनल लाइफस्टाइल वाला कॉन्सेप्ट

ब्रिटिश पार्क भोपाल की एकमात्र इंटीग्रेटेड टाउनशिप है, जिसे दुनिया के प्रसिद्ध हफीज कॉन्ट्रैक्टर द्वारा डिजाइन किया गया है। हफीज कॉन्ट्रैक्टर मुंबई की वर्ली सी-लिंक और देश की सबसे बड़ी बिल्डिंग इम्पीरियल-1 और 2 डिजाइन करने के लिए मशहूर हैं। टाउनशिप का कुल एरिया 65 एकड़ और सबसे बड़ी 72% का ओपन स्पेस है। इसका निर्माण नए और आधुनिक भोपाल को ध्यान में रखकर एक संपूर्ण सुविधाओं वाली टाउनशिप और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता के साथ निर्मित किया गया है।

रहवासियों के लिए जिंदगी और रहने का सुकून

भोपाल के समृद्ध और प्रगतिशील होशंगाबाद रोड क्षेत्र में अपने सपनों का आशियाना तलाश रहे लोग फुली डेवलप्ड टाउनशिप ब्रिटिश पार्क में प्रॉपर्टी बुक करा रहे हैं। आर्यवत हाउसिंग का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट ब्रिटिश पार्क में यहां 150 से अधिक परिवार निवास कर रहे हैं। टाउनशिप में पहले से ही एक मल्टीप्लेक्स के साथ एक मॉल भी है। यह प्रोजेक्ट भोपाल के प्रतिष्ठित स्कूलों, हॉस्पिटल, रेस्तरां, शॉपिंग सेंटरों के आसपास के क्षेत्र में है। यहां तक बस सेवा की नियमित उपलब्धता है। यहां रहवासियों की जरूरतों के लिए हर एक उस चीज का ध्यान रखा गया है, जो उनकी जिंदगी और अपने घर में रहने के सुकून को बढ़ा देती है।

फेस्टिव सीजन में ब्रिटिश पार्क का बड़ा ऑफर

इस बार फेस्टिवल्स के दौरान ब्रिटिश पार्क डेवलपर कंपनी आर्यवर्त अपने ग्राहकों के लिए दो बड़े ऑफर लेकर आए हैं। इन दो ऑफर्स में भोजपुर रोड स्थित वर्ल्ड क्लास ब्रिटिश पार्क टाउनशिप में बंगलो, फ्लैट या प्लॉट खरीदने पर रजिस्ट्री फ्री में की जा रही है। इसके साथ ही दूसरा बड़ा ऑफर प्रॉपर्टी पूरी तरह से जीएसटी फ्री होना है। इसका मतलब यह है कि अगर आप ब्रिटिश पार्क में प्रॉपर्टी ले रहे हैं तो एक ही बार में लाखों रुपए की फेस्टिव बचत कर सकते हैं। अनुमान है कि इस फेस्टिव सीजन में नई प्रॉपर्टी की खरीद का आंकड़ा आम दिनों की तुलना में 15 फीसदी तक बढ़ सकता है।

रेडी टू मूव और रेरा अप्रूव्ड (P-BPL-20-2798) ब्रिटिश पार्क में उपलब्ध 5 तरह की प्रॉपर्टी

  • प्लॉट्स प्रॉपर्टी – ब्रिटिश पार्क-प्लॉट्स
  • डुप्लेक्स प्रॉपर्टी – ब्रिटिश पार्क- बंग्लोज
  • फ्लैट्स प्रॉपर्टी – 2 एवं 3 बीएचके ब्रिटिश पार्क- फ्लैट्स
  • मिनी मॉल प्रॉपर्टी ब्रिटिश पार्क- कॉमर्शियल शॉप्स, मिनीप्लेक्स
  • विलाज एंड मेंशन प्रॉपर्टी – 5 बीएचके विलाज एंड मेंशन

ब्रिटिश पार्क में मिल रही एमेनिटीज

  • इवेंट स्पेस और एम्फीथिएटर
  • मिनी सिनेमा थियेटर
  • पाइप्ड गैस
  • जॉगिंग और टहलने के लिए ट्रैक
  • कॉफी लाउंज और रेस्टोरेंट
  • क्लब हाउस
  • विजिटर पार्किंग
  • 24 घंटे सुरक्षाआधुनिक जिम​​​​​​
  • इंडोर गेम्स रूम
  • किड्स प्ले एरिया
  • बैंक और एटीएम
  • मेंटनेंस स्टॉफ
  • लाइब्रेरी और बिजनेस सेंटर
  • रिजर्व पार्किंग
  • स्विमिंग पूल
  • आउटडोर टेनिस कोर्ट
  • कचरे का सही निपटान
  • ग्रीन पार्क -फूलों के गार्डन
  • अपार्टमेंट लिफ्ट

बैंक से प्रोजेक्ट-लोन अप्रूवल

  • एलआईसी
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा

बुकिंग और साइट विजिट के लिए फोन नंबर- …………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *