फीचर आर्टिकल …. भोपाल में किफायती प्रॉपर्टी के लिए पसंद बने अयोध्या बायपास और अवधपुरी, यहां रीगल होम्स ने बनाई है अपनी साख
भोपाल देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल है जहां पर हर तरह के विकास के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है। यहां खूबसूरती के साथ डेवलपमेंट का बढ़िया तालमेल है। चौड़े रोड, भरपूर हवा-पानी, वर्ल्ड क्लास फेसिलिटीज के साथ कई ऐसी खासियतें हैं जो इस शहर को रहने और काम के लिए ‘द बेस्ट’ बनाती है।
कोरोना की दूसरी लहर थमने के साथ ही भोपाल के प्रॉपर्टी मार्केट में तेजी आ गई है। श्राद्ध पक्ष के बाद शुरू हुए फेस्टिव माहौल से मार्केट में हलचल है। सही बायर्स के लिए फायदेमंद डील का यही सबसे बढ़िया मौका है, जब वे अच्छे दामों में अपनी पसंद की प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।
विशेषज्ञों की मानें, तो शहर में कोर एरिया की बजाए आसपास के इलाकों में प्रॉपर्टी सस्ते दामों पर उपलब्ध है। अयोध्या बायपास, करोंद और अवधपुरी जैसे इन क्षेत्रों में ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से अफोर्डेबल और गुणवत्तापूर्ण निर्माण वाली प्रॉपर्टी उपलब्ध है। इन क्षेत्रों में अफोर्डेबल प्रॉपर्टी काफी है। यह समय प्रॉपर्टी में निवेश या जरूरत के हिसाब से मकान खरीदने का सबसे अच्छा अवसर है।
अयोध्या बायपास और अवधपुरी क्यों है खास
भोपाल शहर के अयोध्या बायपास रोड से एयरपोर्ट तक का क्षेत्र मकान का सपना पूरा करने वालों के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है। इन क्षेत्रों में करोंद, रासलखेड़ी, न्यू जेल रोड, अयोध्या बायपास, एयरपोर्ट रोड, बढ़वई, कोलुआ, सूखी आदि क्षेत्र शामिल हैं। दूसरी ओर भेल से लगा हुआ अवधपुरी इलाका भी तेजी से बस रहा है। यहां सबसे बड़ी बात यह है कि किफायती कीमत पर जमीन और मकान दोनों मिल रहे हैं। इन दोनों ही इलाकों को रीगल होम्स के रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट ने एक नई पहचान दी है।
12 साल से रीगल होम्स है खरीदारों की पसंद
भोपाल में अगर आप करोंद या फिर अवधपुरी में प्रॉपर्टी लेने की सोच रहे हैं तो रीगल होम्स के प्रोजेक्ट आपको निराश नहीं करेंगे। बारह साल से रीगल होम्स भोपाल में बेहतरीन कंस्ट्रक्शन कर रहे हैं। भोपाल के अयोध्या बाईपास रोड और अवधपुरी जैसे हिस्सों में रीगल के अब तक 11 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं। 1200 से ज्यादा परिवार रीगल की प्रॉपर्टीज में संतुष्टि और सुकून के साथ रहे हैं।
योग: कर्मसु कौशलम्’ पर चलता है रीगल ग्रुप
वैभव होम्स फेज- I, II और III, अभिनव होम फेजI, II और III, तुलसी परिसर फेज I और II, अभिनव रीगल होम्स, तुलसी विहार, रीगल टाउन और रीगल होम्स एक्सटेंशन जैसे प्रोजेक्ट पूरे करने वाले रीगल होम्स के डायरेक्टर केएल शर्मा श्रीमदभगवतगीता की शिक्षा ‘योग: कर्मसु कौशलम्’ को अपने कंस्ट्रक्शन बिजनेस का आधार मानते हैं। वे कहते हैं कि जो कर्म किया है, उसका फल तो अवश्य मिलेगा और अगर अच्छे कर्म किया है तो फिर सफलता भी अच्छी ही मिलती है जो हमेशा टिकती भी है।
अभी रीगल की प्रॉपर्टी में क्या बड़ा फायदा है
रीगल होम्स डेवलपर्स अपने नए ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन में दो बड़े फायदे दे रहे हैं। पहले बड़े फायदे में रीगल के चित्रकूट फेज 2 और रीगल पैराडाइज में प्रॉपर्टी लेने पर ग्राहकों को रजिस्ट्री का पैसा नहीं देना होगा। दूसरा फायदा यह है कि ग्राहकों से GST का भी पैसा नहीं लिया जाएगा।
फेस्टिव सीजन में रीगल के दो प्रोजेक्ट जरूर देखें
चित्रकूट फेज 2 में 3 बीएचके डुप्लेक्स बंगलो – फेज 1 की सफलता के बाद रीगल होम्स का यह बेहद किफायती प्रोजेक्ट है। रासलाखेड़ी, करोंद बायपास रोड पर मित्तल कॉलेज के पास यह 860-1420 स्क्वायर फीट पर बने 3 बीएचके डुप्लेक्स बंगलो का प्रोजेक्ट है। इस क्षेत्र में बेस्ट प्राइज, पीपुल्स मॉल और बीएमएचआरसी लगे हुए हैं। साथ ही रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हबीबगंज रेलवे स्टेशन, न्यू मार्केट आदि से कुछ ही मिनटों की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा यहां पीपुल्स मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल, आरजीपीवी सहित बड़ी संख्या में बड़े हॉस्पिटल और शैक्षणिक संस्थाओं की मौजूदगी है।
इस प्रोजेक्ट की खासियत है-
- कवर्ड कैम्पस और गार्डन
- वास्तु आधारित प्लान
- बेहतरीन इलेवेशन
- यूटिलिटी शॉप
- बैडमिंटन कोर्ट
- जिम और कम्युनिटी हॉल
- पूरे प्रोजेक्ट में पक्की पैवर वाली सड़कें और सुरक्षा
- 45 मीटर पर बीएचएमआरसी और पीपुल्स ग्रुप के पास प्रस्तावित मास्टर प्लान रोड
रीगल पैराडाइस
अवधपुरी में रीगल टाउन के पास बस रही रीगल पैराडाइस टाउनशिप किफायती दाम में मन को पसंद आने वाली प्रॉपर्टी है। यहां पर 1 और 2 BHK साइज वाले फ्लैट्स में वो सभी सुविधाएं हैं जो आप अपने ड्रीम होम में चाहते हैं। अवधपुरी नए भोपाल के साथ अच्छी तरह कनेक्टेडेड है। साथ ही सभी सुविधाएं जैसे होटल्स, रेस्त्रां, स्कूल्स ,मॉल्स, मार्केट, कॉलेज, हॉस्पिटल्स यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित हैं।
इस प्रोजेक्ट की खासियतें हैं-
- वेंटीलेशन वाले हवादार फ्लैट
- हरे भरे बगीचे
- सीसीटीवी कैमरे
- 24 घंटे सुरक्षा गार्ड
- बच्चों के लिए स्लाइड, रोटर, सी-सॉ
- पूरे परिसर में स्ट्रीट लाइट
- कार पार्किंग रिक्त स्थान
- रेन वॉटर हार्वेस्टिंग
- लिफ्ट के लिए पावर बैकअप
- सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
रीगल होम्स की प्रॉपर्टी यहां भी देख सकते हैं
https://www.bhaskar.com/campaign/property-fair/builder/regal-homes
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें http://theregalhomes.com/
फोन से संपर्क करें :
चित्रकूट 2 प्रोजेक्ट के लिए – 9827005595
रीगल पैराडाइज के लिए – 9827005595