ग्वालियर : ठेकेदार नहीं सुधार रहे गारंटी पीरियड की 113 सड़कें
शहर में 113 सड़कें ऐसी हैं जो अभी गारंटी पीरियड में हैं। वर्षा के चलते ये सड़कें बुरी हालत में पहुंच चुकी हैं। वर्षा के बाद इन सड़कों की मरम्मत की जानी है, लेकिन ठेकेदार ये काम शुरू नहीं कर रहे हैं।
ग्वालियर … शहर में 113 सड़कें ऐसी हैं जो अभी गारंटी पीरियड में हैं। वर्षा के चलते ये सड़कें बुरी हालत में पहुंच चुकी हैं। वर्षा के बाद इन सड़कों की मरम्मत की जानी है, लेकिन ठेकेदार ये काम शुरू नहीं कर रहे हैं। इन सड़कों को सुधारने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महापौर डा. शोभा सिकरवार सहित नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल तक अधिकारियों को निर्देशित कर चुके हैं, लेकिन अभी तक सड़कों के निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया है। निगम अधिकारियों ने भी सिर्फ इन ठेकेदारों को नोटिस जारी कर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है, जबकि ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड कर एफआईआर तक दर्ज कराने का प्रविधान है। निगम अधिकारियों का कहना है कि नोटिस मिलने के बाद अब ठेकेदार काम करने का आश्वासन दे रहे हैं।
वर्षा के बाद अब शहर की सड़कें बुरी अवस्था में हैं। कई जगह गड्ढों में सड़क वाले हालात बने हुए हैं। इनमें से 52 सड़कों को तो पैंच रिपेयरिंग के आधार पर सुधारने का निर्णय लिया गया है, साथ ही 22 सड़कों के निर्माण के लिए 28.67 करोड़ रुपए की राशि की मांग शासन से की गई है। बाकी 113 सड़कें हैं, जिनका निर्माण तीन साल के गारंटी पीरियड के अनुबंध के अंतर्गत कराया गया था। इन सड़कों का रखरखाव और मरम्मत तीन साल की अवधि तक ठेकेदार को ही करना है। इसके बदले में ठेकेदार को भुगतान की जाने वाली राशि में से 20 से 25 प्रतिशत हिस्सा रोक लिया जाता है लेकिन अब ठेकेदार ही इन सड़कों की मरम्मत करने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। पिछले एक माह से नगर निगम के अधिकारी इस कवायद में लगे हुए हैं कि ठेकेदार इन सड़कों को सुधारने का काम शुरू करें, लेकिन उन्हें इसमें कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है। इसके चलते ये सड़कें बदहाल स्थिति में पड़ी हुई हैं।
जारी किए गए नोटिस
नगर निगम के जनकार्य विभाग के अधिकारियों ने गत सितंबर माह में ही इन ठेकेदारों से संपर्क कर सड़कें सुधारने के लिए कहा था, लेकिन ठेकेदारों ने सिर्फ आश्वासन दिया। इसके बाद भी ठेकेदारों ने काम करने के लिए सहमति जारी नहीं की। इसके चलते पिछले दिनों नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने इन ठेकेदारों को नोटिस जारी किए हैं। इन नोटिसों के माध्यम से ठेकेदारों को चेतावनी दी गई है कि वे तुरंत काम शुरू करें।
सीएम से लेकर महापौर तक नाराज
सिर्फ ग्वालियर ही नहीं, बल्कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी सड़कों की स्थिति काफी खराब है। बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गारंटी पीरियड वाली सड़कों का निर्माण 15 दिन के अंदर ठेकेदारों से कराएं। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गत 23 अक्टूबर और उससे पहले महापौर डा. शोभा सिकरवार ने भी नाराजगी जताते हुए ठेकेदारों से काम कराने के लिए कहा है।
जल्द शुरू होगा काम
हमने ठेकेदारों को नोटिस जारी किए हैं। कई ठेकेदारों ने काम करने की सहमति दे दी है। उनका कहना है कि दीपावली के बाद लेबर वापस लौटते ही सड़कों का निर्माण शुरू कराया जाएगा। यदि ऐसा नहीं होता है, तो हम ठेकेदारों पर एफआईआर कराएंगे।
किशोर कान्याल, आयुक्त नगर निगम