मामूली विवाद पर कट्‌टे से फायर ठोका …. पता पूछने पर गहराया विवाद युवक से मारपीट कर कट्‌टे से फायर किया, SC-ST एक्ट में FIR

भिंड शहर के देहात थाना क्षेत्र में मामूली पर दो पक्षों में जबर्दस्त झगड़ा हो गया। एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष की मारपीट कर दी गई। जब मामला बढ़ा तो कट्टे से गोलियां भी चलाई गई। देहात थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर SC-ST एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।

देहात थाना पुलिस के मुताबिक सुंदर पुरा बीटीआई रोड पर रहने वाले कृष्णा पुत्र जनवेद सिंह शाक्य ने पुलिस को बतायाकि वो रात के समय घर के बाहर खड़ा हुआ था। तभी लक्ष्मण सिंह राजावत और एक अन्य उसका साथी बाइक से आया और गाली गलौज करते हुए छोटू सिंह शाक्य के बारे में मुझ से पूछने लगा। इस पर मैंने कहा कि यहां छोटू शाक्य कोई नहीं रहता है। इस पर दोनों ने मुझे गालियां देना शुरू कर दी। जब मैंने विरोध किया तो दोनों बदमशों ने मिलकर मारपीट कर दी। मारपीट को देखते हुए घर परिवार के अन्य लोग आए तो दोनों बदमशों ने कट्‌टे से हवाई फायरिंग कर धमकाया है। इसके बाद दोनों बदमाश मौके भाग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *