नए साल में पुलिस कमिश्नरेट भवन की रूपरेखा होगी तैयार …. काशी की संस्कृति को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा प्लान, जल्द तैयार होगी DPR

वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट के नए भवन की रूपरेखा जल्द तैयार होगी। नए साल की शुरूआत में पुलिस कमिश्नरेट भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। खास बात यह है कि काशी की आर्किटेक्चरल संस्कृति को ध्यान में रखकर कमिश्नरेट भवन का प्लान तैयार किया जा रहा है। कमिश्नरेट भवन की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का जिम्मा पुलिस आवास निगम (PAN) को सौंपा गया है।

कहां क्या बनाया जाएगा

पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय भवन पुलिस लाइन के सामने पीएमटी वर्कशॉप में 3064 वर्ग मीटर जमीन में बनेगा। कमिश्नेट के बहुमंजिला भवन में विभिन्न न्यायालय के लिए अलग-अलग कोर्ट रूम बनेंगे। यह बिल्डिंग पब्लिक फ्रेंडली और मल्टी यूटिलिटी फीचर्स से लैस होगी। पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन का कार्यालय मच्छोदी में 14,500 वर्ग फीट क्षेत्रफल में बनेगा। पुलिस कमिश्नरेट और काशी जोन के कार्यालय के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। वही, कमिश्नरेट के वरुणा जोन का कार्यालय पूर्व के एसएसपी ऑफिस से ही संचालित होगा।

ए. सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर, वाराणसी।
ए. सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर, वाराणसी।

PAN के CMD भवन को भेजा गया पत्र

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने गुरुवार की सुबह दैनिक भास्कर को बताया कि कमिश्नरेट के नए भवनों के निर्माण के लिए शासन स्तर से PAN को संस्था नामित किया गया है। PAN के इंजीनियरों और आर्किटेक्ट के साथ अब तक 4 बार विस्तृत बैठक कर कार्यालय के भवनों के नक्शे पर सहमति बनाई गई है। उन्हें कहा गया है कि वह जल्द से जल्द DPR तैयार करें। इस संबंध में PAN के CMD को पत्र भेज दिया गया है।

हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही DPR तैयार हो जाएगी तो उस पर शासन स्तर से मुहर लगते ही निर्माण कार्य के लिए पैसा स्वीकृत हो जाएगा। इसके बाद नए भवनों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इन सबके अलावा कमिश्नरेट के ऑफीसर्स के आवास के लिए भी जल्द ही रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *