काशी से लौटकर शिवराज ने बनाया प्लान MP ….. PM मोदी के सुझावों पर होगा अमल; हर जिले का ग्रामीण और शहरी मास्टर प्लान 1 माह में तैयार होगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधवार शाम बनारस से लौटने के बाद सीनियर अफसरों की बैठक बुलाई। इस बैठक में मुख्यमंत्रियों के कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करने पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को निर्देश दिए कि हर जिले का ग्रामीण और शहरी मास्टर प्लान एक माह में तैयार करें। उन्होंने कहा कि शहरों का जन्मदिन भी मनाएं। इस आयोजन से उस शहर के देश-विदेश में रहने वाले लोगों को भी जोड़ें। शहरों की मुख्य सड़कों के साथ ही गलियों की सड़कें भी अच्छी होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब भवनों व सड़कों का अंग्रेजी नामकरण नहीं करें।

मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में नई शिक्षा नीति को तेजी से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नई नीति के तहत पाठ्यक्रमों में संस्कार, देशभक्ति, नैतिक मूल्य को जोड़ें। एक-एक मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज और कृषि कॉलेज में हिंदी में पढ़ाई होना सुनिश्चित करें। आगामी महाशिवरात्रि और नर्मदा जयंती पर भव्य सांस्कृतिक आयोजन और विकास उत्सव का आयोजन किया जाए।

 

पुलिस और सेना में भर्ती होने की ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सैनिक स्कूल और पुलिस स्कूल प्रदेश में कहां खुल सकते हैं? इसका प्लान करें। इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार बजट उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के युवा ज्यादा से ज्यादा पुलिस और फौज में भर्ती हो, इसके ट्रेनिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

हर ब्लॉक को IAS लें गोद
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर ब्लॉक को एक IAS अफसर गोद ले और वहां जहां भी पिछड़ापन है, उसे दूर करने के लिये भावनात्मक रूप से जुड़े। ट्रेड प्रोमोशन काउंसिल का जल्द से जल्द गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि जैसे ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो, वहां के निर्णय उसी दिन प्राप्त करें और राज्य कैबिनेट को अवगत कराएं। जो केंद्र के फैसले राज्य के लिए उपयोगी हैं, उनका लाभ जल्दी से जल्दी लें।

शिप्रा नदी की एक सप्ताह में दें रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शिप्रा नदी में गंदा पानी बिल्कुल न जाए। NVDA, WRD और नगरीय विकास के प्रमुख सचिव स्वयं जाकर मौका मुआयना करें और एक सप्ताह में रिपोर्ट दें। बता दें कि उज्जैन में साधु-संतों ने शिप्रा नदी का पानी गंदा होने को लेकर धरना दिया था। हालांकि, उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया था।

CM ने PM के सामने बनारस में दी प्रजेंटेशन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रजेंटेशन दिया था। शिवराज ने अपने प्रजेंटशन में MP में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति बताई। मुख्य रूप से प्रधानमंत्री स्वनिधि, आयुष्मान भारत और पीएम आवास योजना की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा पिछले एक साल में बनाए गए कानूनों से भी अवगत कराया।

संकटमोचक मंदिर में गाई सीता-राम धुन
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को राम की भक्ति में लीन दिखे। वह श्री संकटमोचक मंदिर में पहुंचे। यहां उन्होंने आम श्रद्धालुओं के साथ बैठकर भजन गया और भक्ति से ओत-प्रोत होकर सीता-राम, सीता-राम की धुन गाई। राम भक्ति में लीन CM का वीडियो सामने आया है।

मुख्यमंत्री ने बनारस में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि काशी बहुत ही दिव्य है। बाबा विश्वनाथ की ये नगरी आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत है। यहां आने के बाद ज्ञान चक्षु खुल जाते हैं। बाबा विश्वनाथ के कॉरिडोर का निर्माण अपने आप में भव्य है। यह राष्ट्रीय पुननिर्माण का प्रतीक है। भारत माता फिर से अपनी आंखें खोल रही हैं। देश एक बार फिर से विश्व गुरु बनने की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि एक नरेंद्र ने कहा था और दूसरे नरेंद्र ने करके दिखा दिया है। भारत का दसों दिशाओं में विकास हो रहा है। पीएम मोदी ने विकास को एक नई दिशा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *