मोदी के फिट इंडिया के असली ब्रांड एंबेसडर राहुल गांधी:एक घंटे में 7 किमी पैदल चले, सिर्फ एक बार पानी पिया; उन्हें फिट रखती हैं ये 4 बातें

अमेठी की पदयात्रा में शनिवार को राहुल गांधी ने बिना थके एक घंटे में 7 किमी. की दूरी तय की। इसके बाद लोग 51 साल के राहुल की फिटनेस के कायल हुए बिना नहीं रह सके। बहुत कम लोग जानते हैं कि राहुल मार्शल आर्ट अकीडो में ब्‍लैक बेल्‍ट होल्डर हैं।

चुनाव के समय में भी वे रोजाना जिम जाते हैं और वर्क आउट करते हैं। सुबह उठकर साइक्लिंग करते हैं। यही वजह है कि उम्र का अर्द्धशतक लगाने के बावजूद वे बिल्कुल फिट हैं। असल मायनों में राहुल ही PM मोदी के फिट इंडिया कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर हैं।

राहुल ने 9 सेकेंड में लगाए थे 13 पुशअप

कन्याकुमारी के एक स्कूल में छात्रों के कहने पर राहुल गांधी ने मंच पर पुशअप लगाए थे।
कन्याकुमारी के एक स्कूल में छात्रों के कहने पर राहुल गांधी ने मंच पर पुशअप लगाए थे।

तमिलनाडु में कन्याकुमारी स्थित एक स्कूल में राहुल गांधी की पुशअप करती तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। यहां स्कूल के छात्रों ने राहुल गांधी से अपील की थी। कहा कि वो मंच पर आएं और पुशअप लगाएं। उन्होंने महज 9 सेकेंड में 13 पुशअप लगा डाले थे। इसके बाद राहुल ने सिंगल हैंड यानी महज एक हाथ से भी पुशअप लगाएं थे।

सुरक्षा दायरा छोड़कर करते हैं साइक्लिंग

दिल्ली की सड़कों पर साइक्लिंग करते हुए राहुल गांधी की तस्वीरें अक्सर सामने आती रही हैं।
दिल्ली की सड़कों पर साइक्लिंग करते हुए राहुल गांधी की तस्वीरें अक्सर सामने आती रही हैं।

बॉक्सर विजेंदर कुमार से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने अपनी खेलों में रूचि को लेकर खुलासे किए थे। कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी सोशल मीडिया पर उनकी अकीडो वाली तस्वीरें जारी की गई थीं। राहुल गांधी को बैडमिंटन और फुटबॉल खेलने में भी दिलचस्पी है। अपने सुरक्षा दायरे को छोड़कर उनकी साइक्लिंग करते हुए तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।

स्विमिंग करके खुद को रखते हैं फिट

मछुआरों के साथ राहुल गांधी नदी में कूद पड़े थे। इस दौरान उनकी फिटनेस देखने वाली थी।
मछुआरों के साथ राहुल गांधी नदी में कूद पड़े थे। इस दौरान उनकी फिटनेस देखने वाली थी।

उन्हें स्विमिंग और स्कूबा डाइविंग भी पसंद है। केरल में राहुल तैरने के लिए समुद्र में कूद चुके हैं। वह कोल्लम में मछुआरों की समस्याओं को समझने के लिए पहुंचे थे। राहुल समुद्र में नाव पर भी गए। जब मछली पकड़ने के लिए जाल फेंका गया तो राहुल गांधी भी उत्सुकता दिखाते हुए बाकी मछुआरों के साथ पानी में कूद गए थे। हालांकि, राहुल केवल एक स्क्वीड (मछली पकड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाला घोंघा) पकड़ सके थे।

दाल-चावल, रोटी-सब्जी है पसंद

राहुल दाल-चावल, रोटी-सब्जी के अलावा साउथ इंडियन खाने के काफी शौकीन हैं।
राहुल दाल-चावल, रोटी-सब्जी के अलावा साउथ इंडियन खाने के काफी शौकीन हैं।

सिर्फ स्पोर्टस ही नहीं। बात राहुल गांधी के सुबह के नाश्ते की करें, तो हेल्दी नाश्ते में इडली-डोसा, सांभर और ड्राई फ्रूट्स खाना पसंद करते हैं। वह खुद को फिट रख सके, इसके लिए वे लेमन जूस भी लेते हैं। उन्हें दाल-चावल, रोटी-सब्जी के अलावा साउथ इंडियन खाना भी काफी पसंद है।

अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई
राहुल गांधी ने ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से डेवलपमेंट स्टडीज में एमफिल किया है। उन्होंने अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है। 2004 में जब पहली बार अमेठी से चुनावी मैदान में उतरे तो अपने हलफनामे में पेशे के कॉलम में ‘किसान’ लिखा। हालांकि, 2009 में इसको बदलकर ‘स्ट्रैटजिक कंसल्टेंट’ लिख दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *