सेक्स सीरियसली …. यूटरस रिमूवल से क्या महिलाओं को सेक्स की इच्छा नहीं होती, मेनोपॉज के बाद लव लाइफ में कैसी लाएं खुशहाली?
महिलाओं के शरीर में कई हार्मोनल बदलाव होते रहते हैं, जिसका असर उनकी सेक्स लाइफ पर भी पड़ता है। महिलाओं को ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए? महिलाओं की सेक्स समस्याओं के समाधान बता रहे हैं सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. राजन भोसले।
मेरी उम्र 50 साल है और मेरा मेनोपॉज हो गया है। अब मुझे सेक्स में रुचि नहीं है, जिससे पति चिढ़ जाते हैं। क्या मेनोपॉज के बाद हैप्पी सेक्स लाइफ पायी जा सकती है?
मेनोपॉज के बाद महिलाओं के शरीर में सेक्स हार्मोन बनने बंद हो जाते हैं, सेक्स के दौरान होने वाला लुब्रिकेशन कम हो जता है, वेजाइना की लाइनिंग भी पतली हो जाती है, जिसके कारण उसे सेक्स के दौरान दर्द हो सकता है, वेजाइना में कट्स हो सकते हैं। शरीर में आए इन बदलावों के कारण महिलाओं को सेक्स की इच्छा नहीं होती। मेनोपॉज के बार आर्टिफिशियल लुब्रिकेंट का इस्तेमाल कर सेक्स लाइफ को आसान और हैप्पी बनाया जा सकता है। हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (एचआरटी) से भी सेक्स लाइफ को कुछ सालों तक नॉर्मल बनाया जा सकता है। मेनोपॉज के बाद सेक्स लाइफ खत्म नहीं होती, ये आप पर है कि आप अपनी सेक्स लाइफ को हैप्पी बनाए रखने के लिए कितने प्रयास करती हैं। कई कपल्स मेनोपॉज के बाद भी नॉर्मल सेक्स लाइफ का लुत्फ़ उठाते हैं। इसके लिए दोनों पार्टनर को आपस में बात करके और जरूरत पड़ने पर एक्सपर्ट से सलाह लेकर समस्या का हल ढूंढना चाहिए।
मेरी उम्र ३८ साल है और मेरा यूटरस निकाल दिया गया है। मैं जानना चाहती हूं कि यूटरस रिमूवल से क्या सेक्स लाइफ प्रभावित होती है?
आपकी तरह कई महिलाएं ये सवाल करती हैं कि यूटरस निकाल देने से कहीं उनकी सेक्स लाइफ खत्म तो नहीं हो जाएगी। यूटरस से सेक्स लाइफ का कोई संबंध नहीं है इसलिए इसे निकाल देने से सेक्स लाइफ पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। आप पहले की तरह अपनी सेक्स लाइफ एंजॉय कर सकती हैं।
डॉ. राजन भोसले, एमडी
प्रोफेसर एंड एचओडी, सेक्सुअल मेडिसिन डिपार्टमेंट, केईएम हॉस्पिटल एंड जी. एस. मेडिकल कॉलेज
सेक्स सीरियसली के लिए अपने सवाल इस आईडी पर भेजें: db.women@dbcorp.in
सब्जेक्ट लाइन में सेक्स सीरियसली लिखना न भूलें