बरेली…सांसद ने IAS को हटाने के लिखा पत्र …… मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा इनके रहते नहीं हो सकता निष्पक्ष चुनाव

बरेली में विधानसभा चुनाव को लेकर आंवला से BJP सांसद धर्मेंद्र कश्यप और IAS आमने-सामने आ गए हैं। सांसद ने IAS को हटाने के लिए चुनाव आयोग से शिकायत कर मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। सांसद का आरोप है कि IAS सपा मानसिकता हैं के इसलिए उनके रहते बरेली में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता है। सांसद के पत्र जारी कर शिकायत करने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

मंडलायुक्त कार्यालय में हैं तैनात…..

BJP सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने IAS अरूण कुमार को जिले से हटवाने को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखते हुए कहा कि बरेली के मंडललायुक्त कार्यालय मे है तैनात अरुण कुमार को अपर आयुक्त प्रशासन फरवरी 2019 मे तैनात किया गया था। फरवरी 2022 को जिले मे उन्हें तीन वर्ष होने जा रहे है। हांलाकि इससे पहले अरूण कुमार को जिला बरेली मे 30 जुलाई 2013 से 25 जून 2016 मे भी तैनाती मिली थी। अगर बरेली जनपद में इका कार्यकाल देखा जाए तो दोनों मिलाकर जनपद मे कार्यकाल 6 वर्ष का हो गया है। ऐसे मे इन्हे यहां तैनात रहते चुनाव निष्पक्षता संभव नही है। सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने चुनाव आयोग से कहा कि बरेली कमिश्नरी मे तैनात IAS अपर आयुक्त प्रशासन अरूण कुमार के तीन वर्ष होने पर उन्हे तत्काल हटाकर दूसरे जनपद मे भेजे।

सपा मानसिकता के हैं IAS

सांसद धर्मेंद्र कश्यप दिल्ली गए हुए हैं, बुधवार दोपहर सांसद प्रतिनिधि राहुल कश्यप ने उनका पत्र मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराय। राहुल कश्यप ने बताया कि IAS अरुण कुमार लोगों की फरियाद पर ध्यान नहीं देते है। कई बाद धर्मेद्र कश्यप ने परेशान लोगों को उनके पास भेजा लेकिन उन्होंने सुनवाई नहीं की। वह पूरी तरह से सपा मानसिकता के हैं। उनके रहते चुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकता है। जिसके चलते सांसद ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर उन्हें यहां से हटाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *