ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र का हाल …… स्वर्ण रेखा में नहीं थमा मैले पानी का बहाव सड़क और नालों में फेंका जा रहा है गोबर

  • 145 एमएलडी क्षमता के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से सिर्फ 60 एमएलडी का ट्रीटमेंट

145 एमएलडी क्षमता वाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) पर औसतन प्रतिदिन 60 एमएलडी पानी का ट्रीटमेंट किया जा रहा है। जलालपुर के एसटीपी से हर रोज निकला 59 ट्रीटमेंट वाटर आउटलेट से स्वर्ण रेखा के मैले पानी में मिल रहा है। क्योंकि अभी तक नगर निगम स्वर्ण रेखा में मैले पानी के बहाव को नहीं रोक पाई है।

हर साल सफाई के नाम पर लाखों रुपए भी खर्च किए जाते हैं। इधर शहर के अंदर कचरा ट्रांसफर स्टेशनों को आनन-फानन में दिखावे के लिए चालू कर दिया गया है। ट्रिपल आईटीएम के पास बना ट्रांसफर स्टेशन इसका उदाहरण है। पशु डेयरियों को बाहर शिफ्ट नहीं करने के कारण सड़कों और नालों के पास गोबर ही गोबर पड़ा रहता है।

यह तस्वीर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की है। दैनिक भास्कर टीम ने गुरुवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के क्षेत्र की पड़ताल की। वे कई बार स्वच्छता का संदेश देने के लिए नालियों में उतर चुके हैं। टॉयलेट्स की सफाई भी करते नजर आए हैं, लेकिन इसके बाद भी निगम के अफसर जागने का नाम नहीं ले रहे हैं।

एसटीपी में डालना था, स्वर्ण रेखा में दिख रहा गंदे पानी का बहाव

स्वर्ण रेखा लगातार मैली होती जा रही है। इसमें जगह-जगह सीवर का पानी बहता मिलता है। गुरुद्वारे के आगे से तो स्वर्ण रेखा में बहाव देखा जा सकता है। जबकि इस पानी की सीवर लाइन में डालना था। इससे एसटीपी को भरपूर पानी मिलता और स्वर्ण रेखा साफ रहती। जबकि एसटीपी से पानी को मानकों के अनुरूप ठीक किया जा रहा है, लेकिन स्वर्ण रेखा की अप स्ट्रीम से आ रहे गंदे पानी में ट्रीटेट वाटर मिल रहा है।

यहां नजर आया सड़कों पर गोबर

  • रेडीमेड पार्क- बिरलानगर पुल से पुरानी छावनी पहुंच मार्ग पर रेडीमेड पार्क स्थित है। इसके ठीक सामने सड़क किनारे लोग गोबर डाल रहे हैं। यहां रेडीमेट पार्क के मुख्य द्वार के बगल से कचरा डंप किया जा रहा है।
  • आनंद नगर मार्ग: यहां पर एक गार्डन के बगल से छोटा नाला निकला हुआ है। उसमें कचरे के अलावा गोबर भरा हुआ था। जबकि दावा रोज गोबर कलेक्शन का किया जा रहा है।

कमियों को मॉनिटरिंग कर दूर करेंगे

सफाई में निश्चित रूप से कुछ कमियां हैं। सुधार की प्रक्रिया निरंतर जारी है। हम लोग भी जनता को साथ लेकर मॉनीटरिंग करेंगे, जो कमियां होंगी। उसे दूर किया जाएगा। -प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री

स्वर्ण रेखा में गंदा पानी रोकेंगे

ट्रीटेट वाटर का सदुपयोग करने के लिए जल संसाधन विभाग से एग्रीमेंट करेंगे। स्वर्ण रेखा में अप स्ट्रीट में आ रहा गंदा पानी रोकने व्यवस्था बनाएंगे। -किशोर कन्याल, आयुक्त नगर निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *