एनएसजी-एनआईए की टीम ने पूरी रात की जांच, हमलावर मृतक को लेकर सामने आई अहम जानकारी

पंजाब में लुधियाना जिला कोर्ट में बम धमाके मामले में अहम जानकारी सामने आई है. घटना के बाद से ही जांच शुरू हो गई थी. मृतक की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है.

पंजाब में गुरुवार को लुधियाना जिला कोर्ट (Ludhiana District Court) परिसर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसे लेकर अब जरूरी जानकारी सामने आई है. इसके शरीर पर एक टैटू मिला है. उसका शव 30 से 35 साल के युवक का बताया जा रहा है. लेकिन शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि शख्स महिला टॉयलेट में बम लेकर गया था और वहां उसे एक्टिव करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान बम फटने से जोरदार धमाका हो गया.

एनआईए और एनएसजी की टीम को घटनास्थल पर जांच में मोबाइल के टुकड़े भी मिले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. धमाके में छह लोगों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद अचानक कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया था (Ludhiana Blast Reason). धमाका लुधियाना जिला कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर हुआ. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों के कांच भी टूट गए. कोर्ट की इमारत को काफी नुकसान हुआ है.

कोर्ट रूम की दीवारें टूटीं

घायल हुए लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जब बम धमाका हुआ, तब वहां ज्यादा लोग मौजूद थे.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह धमाका साजिश के तहत हुआ है. विस्फोट इतना घातक था कि कोर्ट रूम की दीवारें टूट गई हैं. एक दिन पहले लुधियाना कोर्ट में हुए धमाके पर लुधियाना पुलिस (Ludhiana Police) ​कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया, ‘कोर्ट में हुई घटना में 1 व्यक्ति की मौत हुई है. 6 घायल लोग अभी ठीक हैं. एनएसजी टीम, पंजाब फॉरेंसिक टीम और अन्य एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंचेंगे. पुलिस जांच में कुछ तथ्य मिले हैं, जिनको लेकर कार्रवाई की जा रही है. उनके इस बयान के बाद सभी टीमें जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं.

सीएम चन्नी ने क्या कहा?

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा, ‘लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट की खबर से दुखी हूं. मैं राज्य के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. जो कोई भी राज्य की शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.’ वह घटना में घायल हुए लोगों से अस्पताल में मिलने भी पहुंचे. इसका एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए चन्नी ने कहा, ‘लुधियाना विस्फोट स्थल का दौरा किया और उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ सभी 3 अस्पतालों में घायल मरीजों से मुलाकात की. विस्फोट में घायल हुए सभी लोगों का मुफ्त इलाज करने कहा है. मैं एक बार फिर कहता हूं कि हम किसी भी व्यक्ति को राज्य की मेहनत से अर्जित शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने नहीं देंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *