हबीबगंज की तर्ज पर 3 स्टेशनों का होगा कायाकल्प ….. 450 करोड़ से प्रयागराज, 350 करोड़ से कानपुर व 325 करोड़ से ग्वालियर का होगा सौंदर्यकरण
एयरपोर्ट की तर्ज पर बने मध्यप्रदेश के हबीबगंज स्टेशन ( नया नाम रानी कमलापति स्टेशन) की तरह ही 3 नए स्टेशनों का कायाकल्प होगा। इसमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और कानपुर व मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्टेशन को चुना गया है। तीनों स्टेशन का प्रपोजल बनाकर रेल मंत्रालय को भेजा गया है। सप्लीमेंट्री बजट में इन तीनों स्टेशनों का स्वीकृति मिल जाएगी।
यह जानकारी रविवार को झांसी मंडल का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि 450 करोड़ रुपए से प्रयाग राज, 350 करोड़ से कानपुर और 325 करोड़ रुपए से ग्वालियर स्टेशन का सौंदर्यीकरण होगा।
इसमें आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए जाएंगे। ऐक्सलरेटर, बड़ा हॉल व अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे। महाप्रबंधक ने कहा कि हमने पूरी तैयारी करके रखी है। जैसी ही स्वीकृति मिलती है। तुरंत टेंडर निकाले जाएंगे। इसके साथ ही झांसी, आगरा व मथुरा का भी सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
कानपुर-झांसी दोहरीकरण लाइन का काम जून में पूरा होगा
महाप्रबंधक ने कहा कि झांसी-कानपुर दोहरीकरण लाइन का काम तेजी से चल रहा है। ये काम जून 2022 तक पूरा हो जाएगा। महाप्रबंधक ने नगरा क्षेत्र में बन रहे कोच नवीनीकरण कारखाना का निरीक्षण किया। कारखाना की कार्य प्रगति समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने कारखाने के ले-आउट प्लान को देखा और निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। सोमवार को वे झाँसी-ललितपुर-खजुराहो रेलखंड का निरीक्षण करेंगे।
सीएनसी पिट लेथ मशीन का उद्घाटन किया
विद्युत लोको शेड का निरीक्षण करने के बाद महाप्रबंधक ने सीएनसी पिट लेथ मशीन का उद्घाटन किया। यह कंप्यूटर आधारित मशीन है। जिसमें एक बार डाटा फीड करने के उपरांत मशीनी कार्य सटीकता के साथ होता है। उन्होंने सांसद अनुराग शर्मा से मुलाकात की।
इस दौरान मुख्यालय से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सतीश कोठारी, डीआरएम आशुतोष, एडीआरएम अमित सेंगर, रेल विकास निगम लिमिटेड के पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।