अपराधियों पर योगी सरकार सख्त! 4 साल में 139 क्रिमिनल्स का हुआ एनकाउंटर, 15 अरब 74 करोड़ की संपत्तियां जब्त

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गैंगेस्टर एक्ट के तहत सबसे ज्यादा कार्रवाई वाराणसी जोन में की गई. यहां कुल 420 मामलों में 2 अरब 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई है.

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (UP Government) ने गैंगस्टर, माफियाओं और उनके गिरोह के खिलाफ अभियान चलाकर संख्त कार्यवाही की है (Action Against Criminals). योगी सरकार में गैंगेस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत यूपी पुलिस (UP Police) ने पिछले चार साल में 15 अरब 74 करोड़ रूपए से ज्यादा की अवैध संपत्तियों के जब्तीकरण की कार्यवाही की है. बीते डेढ़ साल में अवैध संपत्ति जब्तीकरण (Illegal Property Seized) की रिकार्ड कार्यवाही की गई है.

यूपी सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार साल में 13700 से ज्यादा मामले गैंगेस्टर एक्ट में दर्ज किए गए हैं और 43000 से अधिक अभियुक्तों की गैंगेस्टर एक्ट में गिरफ्तारी भी की जा चुकी है.अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि  है कि अब तक गैंगेस्टर अधिनियम की धारा-14(1) के तहत 1431 मामलों में 15 अरब 74 करोड़ 5 लाख रुपए से ज्यादा की चल अचल अवैध संपत्तियों पर शिंकजा कसा है. जिसके चलते जमीन मुक्त कराने, अवैध कब्जे के हटवाने और अवैध संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है.

सबसे ज्यादा कार्यवाही वाराणसी जोन में

इसमें सबसे ज्यादा कार्रवाई जनवरी 2020 से अब तक की गई है. इस अवधि में कुल 13 अरब, 22 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियां गैंगस्टर अधिनियम के तहत जब्त की गईं हैं. गैगेंस्टर एक्ट के तहत सबसे ज्यादा कार्यवाही वाराणसी जोन में की गई है. जहां पर कुल 420 मामलों में 2 अरब 2 करोड़ 29 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई है. वहीं गोरखपुर जोन में 208 मामलों में 2 अरब 64 करोड़ 85 लाख रुपए से ज्यादा और बरेली जोन में 1 अरब 84 करोड़ 82 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है.

4 साल में 139 अपराधियों का हुआ एनकाउंटर

यूपी में संगठित अपराध के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया है. 20 मार्च 2017 से 20 जून 2021 तक की अवधि में कुल 139 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए हैं और 3196 घायल हुए हैं. वहीं इन कार्यवाहियों में पुलिस के 13 जवान शहीद हुए और 1122 पुलिस कर्मी घायल हुए. यूपी पुलिस ने कुख्यात माफियाओं के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया है. राज्य में 25 माफिया और अपराधियों की पहचान कर उनके और  गैंग के साथियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *