संस्कारों की सीख देने वाली भाजपा के सांसद ने जूते पहनकर किया दीप प्रज्जवलन

  • सांसद के जूते पहनने की हो रही चर्चा…:
  •  तानसेन समारोह के मंच पर दीप प्रज्जवलन पर भी नहीं उतारे जूते

ग्वालियर में सोमवार को एक VIDEO सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो तानसेन समारोह के मंच का है। जिसमें ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर बिना जूते उतारे सरस्वती मां की मूर्ति के सामने दीप प्रज्जवलित करते नजर आ रहे हैं, जबकि पास ही खड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया नंगे पैर नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर VIDEO आते ही धर्म की रक्षा की दुहाई देने, संस्कारों का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा के सांसद पर चर्चा जोर पकड़ने लगी है। इतना ही नहीं सांसद से कुछ दूरी पर भाजपा जिलाध्यक्ष शहर कमल माखीजानी भी बिना जूते उतारे खड़े नजर आ रहे हैं। कमल तो बिना जूते उतारे अखंड रामायण में भी आतरी करते हुए पहले ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं।

यह है पूरा मामला
रविवार शाम को तानसेन समारोह का एक VIDEO सुबह से सोशल मीडिया पर चर्चित हो रहा है। VIDEO तानसेन समारोह के शुभारंभ अवसर का है। जब मंच पर मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलन कर रहे थे तो मुख्यमंत्री से लेकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर सभी नंगे पैर इस पूजा में शामिल हुए। पर VIDEO में ग्वालियर के सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक नारायण शेजवलकर जब दीप प्रज्जवलन कर रहे हैं तो वह जूते पहने हुए हैं। कुछ नेता संस्कारों को ही ताक पर रख देते हैं। हिन्दू धर्म की परंपरा पर भरोसा करें तो लोग जूते पहनकर किसी भी पूजा पाठ में शामिल नहीं होते है, लेकिन भाजपा नेता ऐसा करते अक्सर देखे जा सकते हैं। रविवार को भी तानसेन समारोह में यह नजारा देखने को मिला। अब यह VIDEO सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रहा है। अब इसमें कोई भी भाजपा नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं सांसद से कुछ दूरी पर भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी भी बिना जूते उतारे खड़े नजर आए हैं। यह उनका पहला मौका नहीं है इससे पहले भी वह जूते नहीं उतारने के लिए ग्वालियर में चर्चित रहे हैं।
जिलाध्यक्ष पहले भी ट्रोल हो चुके हैं
– यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले पड़ाव स्थित एक होटल में भाजपा के कार्यक्रम में सुंदरकांड पाठ में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने जूते पहनकर ही पूजा में भाग लिया था। वो VIDEO भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, फिर भी जिलाध्यक्ष ने इससे कोई सबक नहीं लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *