इनकम टैक्स के छापे पर 9 शानदार मीम्स ….. किसी ने इत्र का बिजनेस शुरू करने की बात लिखी; तो कोई बोला- कभी भी पहुंच जाते हो

यूपी में इन दिनों P वर्ड काफी चर्चा में है। कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर डीजीजीआई का छापा पड़ा। तभी से बार-बार कहा जा रहा था कि आयकर अफसरों ने गलती से पीयूष के घर छापा मार दिया। निशाना दूसरे वाले P, यानी MLC पुष्पराज जैन पम्पी थे। खैर, 8 दिनों बाद आयकर अफसर पम्पी जैन के कन्नौज स्थित घर पहुंच गए। सिर्फ कन्नौज नहीं, बल्कि कानपुर, हाथरस, नोएडा और अंबेडकर नगर में भी पम्पी की फैक्ट्री और ऑफिस में छापेमारी हुई।

सत्ता पक्ष जहां इसे विपक्ष की काली कमाई बता रहा है, वहीं विपक्ष इसे बदले की राजनीति बता रहा है। सोशल मीडिया पर #ब्लैकमनी ट्रेंड कर रहा है। उधर, मीम बनाने वाले अपनी अलग ही धुन में हैं। वे सोशल मीडिया पर जोरदार मीम्स वायरल कर रहे हैं। आइए आपको रूबरू कराते हैं 9 मीम्स से।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *