ये कैसा रोजगार दिवस…बेरोजगारों को नौकरी नहीं लोन देने का लक्ष्य

– 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती पर मनाया जाना है पहला रोजगार दिवस, निजी और सरकारी बैंकों को दिए जाएंगे लक्ष्य

ग्वालियर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रदेश में महीने भर में एक दिन रोजगार दिवस मनाने की घोषणा की थी। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती से इसकी शुरूआत होने जा रही है। कहने को तो इसे रोजगार दिवस के रूप में मनाया जाना है पर इसके पीछे सरकारी योजनाओं के लक्ष्य पूरे किए जाएंगे। शायद यही कारण है कि सरकार की प्राइम मिनिस्टर एम्पलॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम (पीएमइजीपी), सीएम ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), पीएम स्वनिधि स्कीम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए इसमें निजी और सरकारी बैंकों के लिए प्रदेश स्तर के लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं। ये लक्ष्य बैंकों को 12 जनवरी तक पूरा करना होंगे। कार्यक्रम से पूर्व सभी विभागों और बैंकों की बैठकें भी की जा रही हैं, जिसमें उन्हें इन लक्ष्यों की पूर्ति के दिशा-निर्देश दे दिए जा रहे हैं। पहले रोजगार दिवस का यही कार्यक्रम कैंपस प्लेसमेंट के रूप में किया जाता था।
ये कैसा रोजगार दिवस…बेरोजगारों को नौकरी नहीं लोन देने का लक्ष्य
रोजगार दिवस तक ये दिए गए हैं लक्ष्य
योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 लक्ष्य 16 दिसंबर तक पूरा किया 12 जनवरी तक लक्ष्य
पीएमइजीपी योजना 7022 खाते 2490 खाते 1511 खाते
सीएम ग्रामीण पथ विक्रेता योजना 5 लाख मामले 2,45, 483 मामले 84,839 मामले
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 1,13,710 एसएचजीएस 51,853 एसएचजीएस 22,453 एसएचजीएस
पीएम स्वनिधि स्कीम 11,49,360 मामले 5,15,695 मामले 27,633 मामले
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 15,91,245 खाते 2,65,208 खाते
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 5000 मामले
डीसीसी बैठक में दिए दिशा-निर्देश
12 जनवरी को रोजगार दिवस कार्यक्रम करने के लिए सोमवार को मोतीमहल स्थित कमांड सेंटर में हुई परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की विशेष बैठक सभी बैंकों और विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पहले ये बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में होनी थी। रोजगार दिवस का कार्यक्रम साइंस कॉलेज में होगा।
बैंकों को भी शामिल किया है
रोजगार दिवस के कार्यक्रम में बैंकों को भी पहली बार शामिल किया गया हैं। शहर में भी 12 जनवरी को कार्यक्रम होगा। इसके लिए सभी बैंकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
– सुशील कुमार, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जिला ग्वालियर
रोजगार दिवस के रूप में मनाएंगे
रोजगार दिवस के उपलक्ष्य में पहला कार्यक्रम 12 जनवरी को साइंस कॉलेज में होने जा रहा है। पहले ये कार्यक्रम रोजगार मेले के रूप में होता था लेकिन अब इसे रोजगार दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसमें सभी विभागों को बुलाया जाएगा।
– अरविंद बोहरे, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र ग्वालियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *