मोदी और महंगाई दोनों देश के लिए हानिकारक
कांग्रेस के गंभीर आरोप…..
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ इंदौर आए, केंद्र सरकार पर लगाए आरोप…।
इंदौर. मोदी और महंगाई दोनों देश के लिए हानिकारक हैं। केंद्र सरकार ने नमक, चाय पत्ती जैसी चीजों के दाम दोगुना कर दिए हैं। यह कहना है, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ का। वल्लभ निजी यात्रा पर इंदौर आए। इस दौरान ‘पत्रिका’ से चर्चा में उन्होंने अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
एक हजार से सस्ते कपड़ों पर जीएसटी 12 फीसदी होने के बाद कपड़ा उद्योग से जुड़े पावरलूम, हथकरघा, बुनकरों की 15 लाख नौकरियां जाएंगी। जूते-चप्पल, बाहर खाना, बिस्किट, साबून, शैंपू समेत रोजमर्रा की चीजें महंगी हो रही हैं। ऑनलाइन कैब, कार-ऑटोमोबाइल के साथ सीमेंट, स्टील भी महंगा होगा। केंद्र सरकार ने बच्चों की ड्राइंगशीट और किट पर 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया है।
वल्लभ बोले, प्रधानमंत्री विकास दर 8 फीसद होने का दावा करते हैं, जबकि हमारी अर्थव्यवस्था कोरोना के पहले की स्थिति में नहीं पहुंच पाई है। मोदी सरकार 9 कदम पीछे लेकर 8 कदम आगे बढ़ाती है। कोरोना के पहले हमारी अर्थव्यवस्था में जीडीपी की दर 4 फीसदी पर थी। जो कभी 9 फीसदी पर थी। बेरोजगारी की दर 2011-12 में 2 फीसद थी जो आज 9 से 10 फीसद है। केंद्रीय एजेंसियों के आंकडे हैं, पिछले वर्षों में 97 फीसदी लोगों की आय कम हुई है जबकि 3 फीसदी की आय ही बढ़ी है।