सरकारी कॉलेज में नहीं लग रही क्लास ….. कलेक्टर ने आलमपुर कॉलेज के प्राचार्य को थमाया नोटिस, दो दिन में देना होगा जवाब
भिण्ड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओपी चक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है। निर्धारित समयावधि में जवाब न देने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के यह संज्ञान में आया है कि शासकीय महाविद्यालय आलमपुर में लगातार शैक्षणिक स्टॉफ अनुपस्थित रहरहा है जिस कारण विद्यार्थी कॉलेज में आकर लौट जाते है। यह स्थिति कॉलेज में छात्रों की क्लासें नियमित नहीं लग रही है। यह शिकायत बीते दिनों भिंड कलेक्टर के पास पहुंची। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उप नियम 1,2,3 का स्पष्ट उल्लंघन होकर एक लोकसेवक के पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता के साथ-साथ कर्तव्य विमुखता का परिचायक भी है। उक्त लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।