इमरजेंसी आॅपरेशन के बाद राज्यपाल की हालत गंभीर, इलेक्टिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर
भोपाल। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर है। उन्हें इलेक्टिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। मेदांता की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। मेदांता के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की एक टीम उनकी सेहत पर निगरानी रख रही है। फेफड़े, किडनी और लिवर में दिक्कत के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, लेकिन उनकी स्थिति नियंत्रण में है। यूरिन, सांस और बुखार की समस्या के बाद 11 जून को राज्यपाल मेदांता में एडमिट हुए थे। रविवार को कुछ जांचों के बाद उनके पेट में रक्स्राव अधिक हो जाने के कारण इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को फोन कर उनका हालचाल लिया और उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना दी।