भिंड…. तस्करी के खेल में अमेजन के कर्मचारी ….. विशाखापट्टनम में अमेजन के दो कर्मचारी 48 किलो गांजे के साथ पकड़े

  • भिंड पुलिस आरोपियों को लेने के लिए विशाखापट्‌टनम रवाना

गांजा की ऑनलाइन तस्करी के मामले में भिंड पुलिस लगातार अमेजन कंपनी पर शिकंजा कसती जा रही है। रविवार की देर रात भिंड पुलिस की निशानदेही पर विशाखापट्टनम पुलिस और एसीबी (स्पेशनल इंफोर्समेंट ब्यूरो) ने अमेजन कंपनी के ऑनलाइन वेन ड्रायवर और पिकअप व्बाॅय को 48 किलो गांजा और इलेक्ट्रोनिक ताैल कांटे के साथ दबोच लिया है।भिड पुलिस इन आरोपियों को लेने के लिए विखाखपट्‌टनम रवाना हो गई है।

एसपी मनोज कुमार सिंह ने 13 नवंबर को गोहद चौराहा थाना अंतर्गत छीमका पर गोविंद ढाबा से सूरज उर्फ कल्लू पवैया निवासी आजाद नगर मुरार ग्वालियर, पिंटू उर्फ बृजेंद्र सिंह तोमर निवासी छीमका को 21 किलो 734 ग्राम गांजा के साथ पकड़वाया था। ये गांजा अमेजन के द्वारा आनलाइन कड़ी पत्ता के नाम पर विशाखापट्टनम से मंगाया गया था।

पुलिस की पूछताछ में सूरज ने बताया कि उसने अमेजन पर मुकुल जायसवाल निवासी नई सड़क ग्वालियर के माध्यम से बाबू टैक्स के नाम से एक सेलर फर्म रजिस्टर्ड करा रखी है। इस पर भिंड पुलिस ने तत्काल ही मुकुल को भी पकड़ लिया। वहीं आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे अमेजन से आनलाइन अपने चुनिंदा ग्राहकों को गांजा भिजवाते हैं।

वासु उपलब्ध कराता था गांजा, विशाखापट्टनम में कमरा भी उसी ने दिलाया
नई सड़क निवासी मुकुल जायसवाल से जब भिंड पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि चिल्कापति श्रीनिवास राव उर्फ वासु निवासी मेरीपालम जिला विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश से वह गांजा लेता था। उसी ने विशाखापट्टनम के कंचनपालम में उन्हें एक किराए पर कमरा दिला रखा था। वासु गांजा के दो-दो किलो के पैकेट बनाकर अमेजन के डिलीवरी बॉय को देता था। यह सूचना भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने विशाखापट्टनम पुलिस और एसीबी को दी।

इसके बाद विशाखापट्टनम पुलिस और एसीबी ने चिल्कापति श्रीनिवास राव उर्फ वासु (48) पुत्र धर्मा राजू निवासी महथ कॉलोनी पंजाब होटल के पास मेरीपालम विशाखापट्टनम, अमेजन का आनलाइन वेन ड्रायवर चीपूरुपल्ली वेकटेंशराव निवासी विशाखापट्टनम, अमेजन का पिकअप बॉय जीरु कुमार स्वामी (24) पुत्र जीरु नागा राजू निवासी विशाखापट्टनम, बीज्जम कृष्णम राजू (34) पुत्र वेकटेंशराव निवासी विशाखापट्टनम को 48 किलोग्राम गांजा, इलेक्ट्रोनिक वेट मशीन के साथ दबोच दबोच लिया। साथ ही इनके कब्जे से अमेजन के कवर, अमेजन का टेप, खाकी टैप आदि सामान भी जब्त किया है। हालांकि इस मामले में चिल्कापति मोहन राजू (23) पुत्र श्रीनिवास राव निवासी पंजाब होटल के पास मेरीपालम विशाखापट्टनम फरार हो गया है। इन सभी के विरुद्ध एसीबी ने विशाखापट्टनम थाना में केस दर्ज कराया है।

33 सप्लायर की पुलिस ने बनाई सूची

सूरज पवैया और मुकुल जायसवाल से पूछताछ के बाद भिंड पुलिस अमेजन से आनलाइन गांजा मंगाकर स्थानीय स्तर पर सप्लाई करने वाले 33 लोगों की सूची तैयार की है। इन लोगों ने अमेजन से दो-दो किलो के 384 पैकेट गांजा लेकर क्षेत्र में सप्लाई किया है। ज्यादातर सप्लायर भिंड के मेहगांव, ग्वालियर, मुरैना, राजस्थान के कोटा और उत्तरप्रदेश के झांसी निवासी है।

मेहगांव से दबोचा एक ओर आरोपी

इसी मामले में भिंड पुलिस ने रविवार की शाम मेहगांव के खेरियाचांदन गांव से एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी मुकुल अपने नाम से कड़ी पत्ते के नाम पर अमेजन से गांजा की आनलाइन डिलीवरी मंगवाकर खेरिया चांदन के शिवकुमार शर्मा (56) पुत्र वासुदेव शर्मा को देता था। शिवकुमार अपने बेटे राहुल शर्मा के साथ मिलकर उसे स्थानीयस्तर पर सप्लाई करता था।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *