PM मोदी की रद्द हुई रैली को किसानों ने जीत ….. किसानों ने मोदी गो बैक के नारे की सफलता को जनशक्ति की जीत बताया

प्रधान मंत्री नरिेंदर मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द हो गई है। किसानों की तरफ से प्रधान मंत्री मोदी का अलग अलग ढंग से विरोध करने का फैसला लिया था। कुछ यूनियनों ने सड़क जाम करने का एलान किया तो कुछेक ने जिला हेडकवार्टर और बलाक स्तर पर प्रधानमंत्री के पुतले फूंकने का एलान किया था। प्रधानमंत्री की रैली रद्द होने के कारण भले कोई भी रहे हों। मगर किसान इसे अपनी जीत बता रहे हैं। अलग अलग यूनियनों की तरफ से अलग अलग तरह के ब्यान आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि यह लोगों की एक और बड़ी जीत है कि प्रधानमंत्री मोदी को वापिस जाना पड़ा है। कहा जा रहा है कि किसानों की तरफ से लगाए गए प्रधानमंत्री गो बैक के नारे की वजह से ही यह हुआ है। यह किसानों की दूसरी बड़ी जीत, भाकियू उग्राहां भारतीय किसान यूनियन उग्राहां के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी कलां ने जारी ब्यान में कहा है कि 700 से ज्यादा किसान-मजदूरों की जिंदगी लेने वाले प्रधानमंत्री की बनती राजनीतिक बेकदरी हुई है और यह शहादतें देकर वापिस करवाए गए कृषि कानूनों के बाद यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी कतल कांड के सभी आरोपियों खिलाफ कत्ल केस दर्ज करके अजय मिश्रा टैणी को मंत्री पद से हटाने की बजाय सथानीय किसान नेताओं को जेलों में बंद किया जा रहा है, दूसरी तरफ एम एस पी पर सभी फसलों की सरकारी खरीद की गारंटी करने, दिल्ली चंडीगढ़ समेत सभी राज्यों में अंदोलन कारी किसानों-मजदूरों पर दर्ज किए पुलिस केस रद्द करने जैसे लिखित वादों को लागू नहीं किया जा रहा है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी को विरोध का सामना करना पड़ा है।

पंजाब में नरेंद्र मोदी का विरोध करते हुए किसान यूनियन नेता।
पंजाब में नरेंद्र मोदी का विरोध करते हुए किसान यूनियन नेता।

नरिंदर मोदी की पंजाब फेरी रद्द करवा शहीदों को श्रद्धांजलि, किरती किसान यूनियन
किरती किसान यूनियन के अध्यक्ष निर्भय सिंह ढुड्डीके और उपाध्यक्ष रजिंदर सिंह दीप सिंह वाला ने कहा है कि किसानों ने प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी का पंजाब दौरा रद्द करवाकर कृषि कानूनों को लेकर हुए संघर्ष के दौरान हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। उनकी तरफ से आज अलग अलग टोल प्लाजों पर और अन्य जगहों पर प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी की अर्थी फूंकी गई थीं। किसानों ने आज नरिेंदर मोदी को याद करवा दिया है कि पंजाब के लोगों की जमीर अभी मरी नहीं है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री अगर लखीमपुर खीरी के आरोपी मंत्री को सस्पेंड करके यहां आते तो उनका स्वागत होना था।

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का विरोध करते हुए किर्ती किसान यूनियन के नेता।
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का विरोध करते हुए किर्ती किसान यूनियन के नेता।

सोशल मीडिया पर भी चली थी मोदी गो बैक मुहिंम
प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के विरोध में ट्रेक्टर टू ट्विटर नाम के अलग अलग शोशल मीडिया प्लेटफार्म से मोदी का विरोध किया था। मोदी गो बैक नाम से आज पूरा दिन ट्रेड चलता रहा है। इसके अलावा कई वीडियो और पोस्ट इसी हैशटैग से आज शोशल मीडिया पर डाली गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *