मंदसौर…. चंबल में अवैध रेत का कारोबार ….. नाव में मशीन लगाकर निकाल रहे थे रेत, भागे तो अधिकारियों ने स्ट्रीमर से पीछा कर बीच नदी से पकड़ा
मंदसौर में रेत माफिया चंबल नदी से अवैध खनन कर मोटी कमाई में जुटे हुए हैं। बुधवार को खनिज अमले ने दबिश दी तो पाया कि नाव में मशीन लगाकर लोग नदी से रेत निकला रहे हैं। टीम को देख अवैध खनन में लगे लोगों ने अपनी नाव को नदी में दौड़ा दिया। टीम ने भी स्टीमर से पीछा किया और बीच नदी से पकड़कर बाहर ले आए। टीम ने नाव को जब्त कर नदी से बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई।
ऐसे की कार्रवाई
खनिज विभाग के अमले ने एक दिन पहले शामगढ़ क्षेत्र से रेत का परिवहन करते ट्राॅले को जब्त किया था। टीम जब ट्राॅले को लेकर शामगढ़ थाने पहुंची तो उसे यहां अवैध मुरम के भंडारण की सूचना मिली। टीम मौके पर पहुंची, लेकिन माफिया वहां से भाग चुके थे। टीम ने यहां नपती की और कार्रवाई करते हुए आगे बढ़ गई।
चंबल नदी में दी दबिश
टीम बुधवार अलसुबह चंबल नदी क्षेत्र में बड़े गिरोह पर कार्रवाई के इरादे से पहुंची। दल-बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे तो रेत माफिया चंबल नदी में मशीन लगी नाव लेकर उतर चुके थे। वे रेत निकालने में जुटे हुए थे। यह देख अधिकारी स्टीमर में सवार हुए और उन्हें दबोचने निकल पड़े। टीम को आता देख रेत निकाल रहे लोगों ने नव को नदी के दूसरे किनारे की ओर दौड़ा दिया। टीम उन्हें बीच नदी से पकड़कर ले आई। टीम ने जब्त नाव को नदी से बाहर निकालने के लिए जेसीबी को मौके पर बुलवाया।