इंदौर.. फुटपाथ या सड़क पर रखकर नहीं बेच सकेंगे बिल्डिंग मटेरियल

 खुले स्थान पर रखी रेत को भी करना होगा ग्रीन नेट से कवर, निगम अफसरों की बैठक में फैसला
इसलिए यह निर्णय- शहर की आबोहवा सुधारने के लिए की जाएगी सख्ती, ट्रैफिक व्यवस्था में भी होगा सुधार
आगे की रणनीति- नगर निगम ने बनाई 355 कारोबारियों की सूची, जारी होंगे नोटिस
इसलिए यह निर्णय- शहर की आबोहवा सुधारने के लिए की जाएगी सख्ती, ट्रैफिक व्यवस्था में भी होगा सुधार
आगे की रणनीति- नगर निगम ने बनाई 355 कारोबारियों की सूची, जारी होंगे नोटिस
इंदौर. सफाई में लगातार पांच बार नंबर वन आने के बाद अब शहर की आबोहवा को बेहतर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अब शहर में सड़क और फुटपाथ पर रखकर बिल्डिंग मटेरियल की बिक्री नहीं की जा सकेगी। दुकानदारों को अपने प्लॉट या दुकान के अंदर रखकर माल बेचना होगा। खुले स्थान पर रखी रेत को भी ग्रीन नेट से कवर करना होगा। नगर निगम ने शहर के ऐसे 355 बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी चिह्नित किए हैं, जो सड़क या फुटपाथ पर रखकर माल बेच रहे हैं। इन्हें नोटिस दिया जाएगा। समय-सीमा में व्यवस्थाएं नियमों के अनुसार नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आबोहवा सुधारने को लेकर किए जा रहे प्रयासों के चलते शनिवार को सिटी बस दफ्तर में निगम अफसरों की बैठक में इस आशय के निर्देश जारी किए गए हैं। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि बिल्डिंग मटेरियल बेचने वाले मटेरियल रोड या फुटपाथ पर रखते हैं। इससे ट्रैफिक जाम होने के साथ वायु की गुणवत्ता भी खराब होती है। अब इस मामले में सख्ती बरती जाएगी। शहर के 355 बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी ऐसा कर रहे हैं। सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चिह्नित व्यवसायियों को सात दिन का नोटिस जारी करें, ताकि वे व्यवस्थाएं अपडेट कर लें। निर्धारित समय-सीमा में व्यवस्था नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। मालूम हो, इस अभियान के तहत उद्योगों से लेकर ऑटो चालकों तक के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *