सपा-बीजेपी-कांग्रेस की यूथ विंग कहां हैं … बीजेपी यूथ विंग का हर मेंबर 20 नए युवा जोड़ रहा, लेकिन पाताललोक में धंसा हाथी अब भी मस्ती में
ये कहानी यूपी के उन लड़के-लड़कियों की है, जो राजनीति करते हैं। जो अखिलेश यादव, योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और प्रियंका गांधी से मिलते हैं। साथ बैठकर स्ट्रेटेजी बनाते हैं। जमीन पर उतरकर दूसरे यूथ को अपनी पार्टी से जोड़ते हैं। उनकी समस्याएं सुनते हैं, ट्वीट करते हैं, थानेदार-एसपी-डीएम से मिलते हैं। जरूरत पड़ती है तो सीएम-पीएम से भी। ये कहानी यूपी की पार्टियों के यूथ विंग्स की है। हमने सिर्फ 8 स्लाइड में वो सबकुछ समेटा है, जो यूपी की पार्टियों की यूथ विंग्स में चल रहा है। पहले आपसे एक सवाल-
खबरें और भी हैं…