जहरीली शराब से दो थानों में ठना विवाद …. भिंड में सिटी और देहात थाना एरिया की नपती में उलझे अफसर, परिसीमन नक्शा गायब!
भिंड के रौन थाना क्षेत्र के इंदुर्खी गांव में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत हो चुकी है। यह शराब भिंड के स्वतंत्र नगर के पास एक मकान में तैयार की गई थी। प्रथम दृष्टया यह एरिया कोतवाली थाना का मानकर टीआई राजकुमार शर्मा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी। सिटी पुलिस ने शराब निर्माण वाले एरिया को देहात थाने में होने का दावा किया। इसके बाद पुलिस अफसर थाना सीमा के अंदरुनी विवाद में उलझ गए। पूरे मसले को हल करने के लिए डीएसपी पूनम थापा ने जांच शुरू की, परंतु दोनों थानों का परिसीमन नक्शा गायब है। ऐसे में मामला हल होता नहीं दिख रहा है।
दअसल, छह दिन पहले इंदुर्खी में जहरीली शराब पीने से मनीष जाटव और छोटू जाटव की मौत हुई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान पाया था कि मनीष और छोटू को गांव का एक युवक गोलू सीरोठिया अवैध शराब बनाने के लिए भिंड लेकर आए थे। जहां शराब बनाई गई थी वो एरिया रतनूपुरा से सटा हुआ है। परंतु जिस मकान में शराब तैयार हुई थी वो उसे स्वतंत्र नगर से कुछ दूरी पर है। जहरीली शराब के मामले में जब एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने सख्ती बरती और रौन थाना प्रभारी के साथ सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को भी निलंबित कर दिया था।
देहात के एरिया में छिपाई जहरीली शराब
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अफसरों के समक्ष अपनी बात रखी और बताया कि जहां शराब तैयार हो रही थी। वो सिटी कोतवाली का एरिया नहीं है। यह बात पर महकमे के वरिष्ठ अफसरों ने जांच का आश्वासन देकर मामला दबाना चाहा। परंतु, शराब पीने से मौत का मामला उजागर होते ही शराब माफियाओं ने जहरीली शराब को मकान के कुछ दूरी पर एक कुएं में फैंकी थी। जहां शराब को आरोपियों ने छिपाया था वो देहात थाना क्षेत्र का एरिया रतनूपुरा है। यह देख महकमे के वरिष्ठ अफसरों के कान खड़े हो गए और उन्होंने निरीक्षक शर्मा के दावे पर जांच शुरू कर दी। गुरुवार की डीएसपी पूनम थापा को पूरे मामले की जांच सौंपी गई। डीएसपी थापा व राजस्व अफसर भी मौके पर पहुंचे। जहां क्षेत्रीय लोगों से बातचीत की गई है।
2012 में हुआ था थानों का परिसीमन
करीब दस साल पहले दोनों थानों का परिसीमन हुआ था। इसके बाद शहर में कई नई काॅलोनी और मोहल्ले बसे। नए मकान भी बने। दोनों थाना अपने-अपने एरिया की सीमा को लेकर काम करते आए। जहां शराब तैयार की गई वो एरिया स्वतंत्र नगर कॉलोनी से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर है जहां खेतों के बीच कुछ मकान बनने हुए है। इस मकान से सटा हुआ एरिया रतनूपुरा है जोकि देहात का एरिया है। अफसर यह जांच करना चाहते है कि किस थाने का एरिया है। अफसरों ने दोनों थानों से परिसीमन नक्शा मांगा, परंतु नक्शा नहीं मिला। जांच अफसरों ने देहात थाना प्रभारी को मौके पर बुलाकर पूरे एरिया की नापजोख की। अब निरीक्षक राजकुमार शर्मा थाने की सीमा विवाद हल करने के लिए पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा।
नक्शा नहीं मिल रहा
स्वतंत्र नगर के पास जहां शराब तैयार हुई थी वो एरिया देहात का है या सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है? यह जांच की जा रही है। थानों के परिसीमन का नक्शा नहीं मिल रहा है।
-पूनम थापा, जांच ऑफिसर/ डीएसपी, भिंड