13 लोगों को ले जा रहे एएन-32 विमान का कोई अता-पता नहीं, चलाया जा रहा तलाशी अभियान

ई दिल्ली : सोमवार दोपहर से लापता भारतीय वायुसेना के रूस निर्मित एएन -32 परिवहन विमान का अब तक कोई पता नहीं चल सका है. सेना के सी-130 जे और जमीनी गश्ती दल अभी भी तलाशी अभियान चला रहे हैं. न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.

दरअसल, असम के जोरहाट से उड़ान भरने के करीब 33 मिनट बाद लापता हो गया. विमान में 13 लोग सवार थे. वायुसेना अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारतीय वायुसेना ने कहा था कि विमान ने जोरहाट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिले के मेनचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी. करीब एक बजे उसका जमीनी नियंत्रण से संपर्क टूट गया.

वायुसेना ने बयान में कहा, “दुर्घटना स्थल के संभावित स्थान को लेकर कुछ सूचनाएं मिली है. हेलिकॉप्टरों को उस जगह पर भेजा गया था. हालांकि, अभी तक कोई भी मलबा नहीं देखा गया है.” विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे. लापता विमान का पता लगाने के लिए वायुसेना भारतीय थलसेना के साथ-साथ विभिन्न सरकारी एजेंसियों की मदद ले रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *