चुनाव चिन्ह को लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों में रोष … विधानसभा चुनाव में होंगे 107 प्रत्याशी, पूर्व मंत्री समेत 7 ने वापस लिया नाम
आगामी लोकसभा चुनाव में ताजनगरी में 107 प्रत्याशी जनता के सेवक बनने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे। गुरुवार देर शाम तक प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए। अंतिम दिन खेरागढ़ के दिगम्बर धाकरे समेत 7 प्रत्यशियों ने नाम वापस ले लिए। इस दौरान चुनाव चिन्ह वितरण से निर्दलीय प्रत्याशी संतुष्ट नहीं नजर आए।
आगरा की 9 विधानसभाओं में 114 प्रत्याशियों के नामांकन मान्य किये गए थे। इनमें से 7 ने अंतिम दिन नाम वापस ले लिए। खेरागढ़, आगरा उत्तर और फतेहाबाद सीट पर 13-13 प्रत्याशी ईवीएम पर नजर आएंगे। बाह और एतमादपुर पर 14-14 , फतेहपुर सीकरी पर 11और आगरा कैंट और आगरा दक्षिण पर 10-10 व ग्रामीण पर 9 उम्मीदवारों की दावेदारी हो रही है। खेरागढ़ से दिगम्बर सिंह धाकरे, बाह से पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह, सूरज शर्मा निर्दलीय, कृष्ण दत्त शर्मा, जयपाल सिंह, सुभाष चंद्र ने नामांकन वापस लिया है और फतेहपुर सीकरी से निर्दलीय मीरा कुमारी ने पर्चा वापस लिया है। अब 35 लाख की आबादी में 107 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हैं।
चुनाव चिन्ह वितरण से रुष्ट हुए निर्दलीय
आगरा में कई छोटे दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने चुनाव चिन्ह पर आपत्ति जताई है। प्रत्याशियों के आरोप है की उनके द्वारा मांगे गए चुनाव चिन्ह उन्हें नहीं दिए गए हैं। प्रमुख रूप से एतमादपुर के लोकतांत्रिक पार्टी से कपिल गौतम को बांसुरी, उत्तर से संगीतक तोमर को चूल्हा, फतेहपुर सीकरी से सौरभ परमार को बाल्टी चुनाव चिन्ह मिला है। सौरभ की माता ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।