Watch: कंकड़, पत्थर, कांच हर चीज को अपने शरीर पर चिपका लेता है यह शख्स, बोला- इंसान को भी चिपका सकता हूं
Viral Video: अबोलफजल साबर मोख्तारी नाम के शख्स ने अपने शरीर पर 85 चम्मचों का बैलेंस बनाकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड.
यह दुनिया अजीबो-गरीब लोगों से भरी पड़ी है. हां, लेकिन यह भी सत्य है कि जो कुछ अजीब या हटके करता है वही इतिहास भी रचता है. शायद यही वजह है कि आजकल लोग ऐसे-2 हुनर के साथ सामने आ रहे हैं जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. लेकिन बात वहीं आ जाती है कि दुनिया से अलग हटकर कुछ करने के लिए एक नई ऊर्जा, एक नए हौंसले और एक लगन की जरूरत होती है और कठिन परिश्रम की भट्टी में तपने के बाद ही वह इंसान कुछ अलग हटकर करने में कामयाब हो पाता है.
अब इस शख्स को ही ले लीजिए इसकी सालों की मेहनत और लगन का नतीजा यह हुआ कि आज इस शख्स का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. हम बात कर रहे हैं ईरान में रहने वाले 50 वर्षीय अबोलफजल साबर मोख्तारी की. मोख्तारी अपने शरीर पर चम्मचों को ऐसे बैलेंस कर लेते हैं मानों वो चम्मच इनके शरीर पर किसी गोंद से चिपका दी गई हों. मोख्तारी एक बार में सैकड़ों चम्मचों को अपने शरीर पर बैलेंस कर लेते हैं और चम्मच उनके शरीर से टस से मस नहीं होती.
मोख्तारी ने कहा कि जब मैं बच्चा था, तब मैंने गलती से अपनी इस प्रतिभा पर ध्यान दिया, लेकिन कई सालों के अभ्यास और प्रयास के बाद, मैं अपनी प्रतिभा को मजबूत करने और इसे विकसित करने में सक्षम रहा.’ सिर्फ चम्मच ही नहीं, वह अपने शरीर पर हर चीज को चिपका लेते हैं.
मोख्तारी कहते है कि अभी तक ऐसी कोई चीज उन्हें नहीं मिली जिसे वे अपने शरीर पर न चिपका पाए हों. उन्होंने कहा, ‘कोई भी चीज जिसकी सतह होती है, मैं अपने शरीर से चिपक सकता हूं, जैसे प्लास्टिक, कांच, फल, पत्थर, लकड़ी और यहां तक कि एक पूर्ण विकसित इंसान भी. जब मैं वस्तुओं अपने ऊपर बैलेंस करता हूं तो मैं उन्हें अच्छे से महसूस कर सकता हूं, अपने शरीर पर वस्तुओं पर जितना संभव हो उतना ध्यान केंद्रित करने के लिए खुद को प्रेशर देता हूं, और इसी तरह मैं इसे कर पाता हूं.’
वर्षों की कड़ी मेहनत और तपस्या से मिली यह शक्ति
मोख्तारी ने बताया कि यह सब कुछ एकाएक नहीं हुआ, शरीर पर किसी भी चीज का संतुलन बनाने के लिए मुझे कठिन परिश्रम करना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं किसी वस्तु को अपने शरीर पर चिपकाता हूं तो उस पर पूरा ध्यान और पूरी ऊर्जा लगा देता हूं.’ मोख्तारी ने कहा कि अब उनका लक्ष्य अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ना है और वह इसकी तैयारी कर रहे हैं.