MP का वह पार्क, जहां खिलेगा यूथ टैलेंट … सालाना 6 हजार युवाओं को मिलेगी इंटरनेशनल लेवल की स्किल ट्रेनिंग, 11 सेक्टर्स में आसानी से मिलेंगी नौकरियां
मध्यप्रदेश में युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के लिए बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। भोपाल में इसी साल से ग्लोबल स्किल पार्क शुरू हो जाएगा। जहां हर साल 6 हजार युवाओं की प्रतिभा को परखा और निखारा जाएगा। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि उन्हें आसानी से नौकरी मिल सके। वे स्वरोजगार के लिए भी कुशल हो सकेंगे। इसमें मोबाइल से लेकर रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, पॉवर कंट्रोल सिस्टम और बड़ी-बड़ी कारों के बारे में बारीकी से सिखाया जाएगा। जानिए स्किल पार्क से जुड़ी हर बात…