NH-44 पर अवैध वसूली …? चिरुला आरटीओ बैरियर पर बॉर्डर एंट्री के नाम पर की जा रही वसूली ….
चिरुला आरटीओ बैरियर पर बॉर्डर एंट्री के नाम पर की जा रही वसूली, प्रभारी मंत्री बोले- जांच कराई जाएगी
मध्य प्रदेश के दतिया चिरुला RTO बैरियर इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। इस बैरियर पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बैरियर पर स्थित कर्मचारी,अधिकारी लगातार अवैध रूप से वसूली कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। इस बैरियर पर ट्रक चालकों से एक तरफ से निकलने पर 300 से 1000 रुपए लेकर वाहन निकाले जाते है।
यहीं नहीं चिरुला RTO बैरियर पर आपको शासकीय कर्मचारी तो एकाध ही दिखेगा,यहां सादा लिबास में भाड़े के गुंडे रखे गए हैं। यदि कोई वाहन चालक पैसे देने में ना नुकुर करता है, तो ये उसकी खैर नहीं कुछ ही दूर चलने पर ये सादा लिबास वाले गुंडे उसे ढंग से समझते हैं। एक अकेला व्यक्ति तो यहां जाने की हिम्मत भी नहीं करता। यहां के RTO अधिकारी किसी वीआईपी से कम नहीं हैं। एक बार आप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से तो मिल सकते हो पर दतिया R T O बैरियर के अधिकारी से नहीं।
जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के नारे देते हैं वहीं दतिया के चिरुला RTO बैरियर के अधिकारी नाक तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। जब अलग-अलग कई राज्यों से आ रहे ट्रक चालकों से बात की गई तो उनका कहना है कि चेन्नई से दिल्ली तक कोई आरटीओ चैक पोस्ट इस प्रकार की वसूली नहीं करता जो दतिया के चिरुला आरटीओ बैरियर पर की जाती है। वहीं जब इस मामले को लेकर लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री दतिया सुरेश धाकड़, से बात की गई तो वह जांच करवाने की बात कहते नजर आ रहे हैं।