MP का करप्शन वाला कॉन्स्टेबल …. रेत माफिया से कहा- कैश दो, फोन-पे पर साहब ना-नुकुर करते हैं; जवाब मिला, घोंटा होटल पर दे दूं…
ग्वालियर में सामने आए दो ऑडियो ने पुलिस और रेत-गिट्टी माफिया के गठजोड़ को उजागर कर दिया। यहां घूस लेकर बिना रॉयल्टी और ओवरलोड ट्रक-ट्रैक्टर ट्रॉलियां पास कराई जा रही हैं। ऑडियो में रेत माफिया गाड़ियां निकालने के बदले 6 हजार रुपए फोन-पे करने की बात कह रहा है। जवाब में कॉन्स्टेबल बोला- नहीं, यह ठीक नहीं… साहब को कैश देना पड़ता है। वो ना-नुकुर करते हैं…। SSP अमित सांघी ने ऑडियो वाले कॉन्स्टेबल राकेश को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं। कॉन्स्टेबल सिरोल थाने में तैनात है। पढ़िए, दोनों ऑडियो में माफिया और कॉन्स्टेबल की पूरी बातचीत…
पहला ऑडियो
- माफिया: जे कह रहा हूं भाई साहब होटल पर दिलवा दूं पैसे…
- कॉन्स्टेबल: तुम तो 6 हजार दिलवा दो…
- माफिया: तीन गाड़ी हैं। 6 हजार दिलवा दूं…
- कॉन्स्टेबल: हां, 6 हजार दिलवा दो…
- माफिया: ठीक है भाई साहब, वो रंगमहल होटल पे दिलवा दूं…
- कॉन्स्टेबल: हां…
- माफिया: अभी गाड़ी भर रही है बिलौआ पर, भरके निकलेगी तो रंगमहल होटल पर दिलवा दूंगा। (फोन कट जाता है।)
- कॉन्स्टेबल: राहुल 12 तारीख निकल गई। तुम्हारी क्या बात है?
- राहुल: भाई साहब, तारीख नहीं निकली, धौलपुर से आ रही है गाड़ी। गाड़ियों के पैसे आपके पास अभी आ जाएंगे…
- कॉन्स्टेबल: ठीक है घोटा होटल (रंगमहल होटल का दूसरा नाम) पर दिलवा देना या तू ले लेना। कल मुझे दे देना…
- राहुल: मैं कल दे दूं आपको तो…
- कॉन्स्टेबल: या तो घोंटा होटल पर दिलवा देना, या तू रात में जागता हो तो मैं आ जाऊंगा…
- राहुल: भाई साहब, फिर सिरोल आना पड़ेगा मुझे…
- कॉन्स्टेबल: घोटा होटल बहुत प्रसिद्ध होटल है, वहां दे देना…
- राहुल: भाई साहब, तीनों गाड़ियों का पैसा फोन-पे पर करा दूंगा, उसी नंबर पर जिस पर आपने पहले करवाए थे…
- कॉन्स्टेबल: वो ठीक नहीं है, साहब को देने पड़ते हैं… वो ना-नुकुर करते हैं…
- राहुल: ठीक है, रंगमहल होटल पर दिलवा दूं…
- कॉन्स्टेबल: वो फेमस होटल है। घोटा मामा के नाम से, चल और कितनी गाड़ी हैं तेरी…
- राहुल: वो ही तीन गाड़ी चल रही हैं अपनी
- कॉन्स्टेबल: मेरे पास तीन गाड़ियों की लिस्ट है… (फिर उसने गाड़ियों के नंबर भी बताए)
- राहुल: ठीक है भाई साहब कल भिजवा दूंगा पैसे…
SSP बोले- जो भी शामिल होगा, एक्शन लेंगे
SSP अमित सांघी ने बताया कि सिरोल थाने में तैनात कॉन्स्टेबल राकेश को निलंबित कर दिया गया है। जांच की जा रही है। जो भी इस तरह की एक्टिविटीज में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ एक्शन लेंगे।