UP में नकली शराब, मौतें और उनकी कहानी: …. 22,300 अंग्रेजी शराब की बोतलों में नकली शराब भरते, पैकिंग ऐसी कि कोई पहचाने नहीं

बीते एक महीने से लगातार नकली शराब पकड़े जाने और उससे मरने वालों की खबरें आ रही हैं। मार्च 2021 में योगी सरकार ने नकली शराब बनाने वालों के लिए कड़ा नियम बनाया था। गैंगस्टर एक्ट लगाकर उनकी संपत्ति जब्त करने के निर्देश दे दिए थे। पिछले एक महीने में 300 से अधिक अवैध शराब बनने वालों को पकड़ा गया है। ये तो सिर्फ मीडिया कवरेज वाले मामले हैं। वैसे, असल में इनकी संख्या और भी ज्यादा हो सकती है।

अंग्रेजी शराब के कई ब्रांड्स के 22,300 ढक्कन बरामद
ऐसा ही मामला 1 जनवरी को सामने आया। UP पुलिस ने लखनऊ में 2 आरोपियों को पकड़ा जिनके पास से अंग्रेजी शराब के कई ब्रांड्स के 22,300 ढक्कन बरामद किए। इन ढक्कनों का होता क्या है?

नकली अंग्रेजी शराब की पैकिंग कैसे होती है। ब्रांडेड बोतलों की सील कैसे टूटती है? बिना पता चले उसका नोजल कैसे हटता है? इन सभी सवालों के जवाब आपको ऊपर वीडियो में दिए गए हैं। एक बार जरूर देखें। वीडियो तक जाते-जाते ये भी जान लीजिए।

वैध शराब से UP सरकार को कितना फायदा होता है?
वित्तीय वर्ष 2020-21 में योगी सरकार को शराब से 30 हजार 61 करोड़ का फायदा हुआ था। इसी साल कोरोना का सबसे भयानक रूप देखने को मिला था। औसत निकाला जाए तो सरकार को एक दुकान से 1 करोड़ 10 लाख रुपए का सीधा फायदा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *