बाबू के अंडर में चुनाव ड्यूटी करेंगे क्लास-वन अफसर … प्रयागराज में ड्यूटी लगाने में गड़बड़झाला, AG ऑफिस के अफसरों ने कहा- हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका
प्रयागराज में चुनाव ड्यूटी लगाने के मामले में बड़ी लापरवाही की गई है। इस विधानसभा चुनाव में बाबू के अंडर में क्लॉस वन के अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई है। ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें बाबू को सेक्टर मजिस्ट्रेट बना दिया गया है और क्लॉस वन के अफसर को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।
AG आफिस यानी भारतीय लेखापरीक्षा व लेखा विभाग के अफसरों ने इसका विरोध जताया है। ऑल इंडिया ऑडिट आफिसर्स एसोसिएशन की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की भी तैयारी हो रही है। AG आफिसर की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में पत्र भी भेजा गया है।
जानिए, चुनाव आयोग का क्या है स्पष्ट निर्देश
AG आफिस के सीनियर ऑडिट ऑफिसर रामगोपाल ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के सेक्शन-8 के तहत स्पष्ट लिखित है कि चुनाव में किसी भी सीनियर अफसर को जूनियर के अंडर में ड्यूटी न लगाई जाए।
हम लोग ग्रुप वन के आफिसर्स हैं और हम लोगों की ड्यूटी सेक्टर मजिस्ट्रेट के नीचे नहीं लगाई जानी चाहिए। इसके बावजूद भी हम लोगों की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के लिए लगा दी गई है। जबकि कई बाबू को मजिस्ट्रेट बनाया गया है। यह चुनाव होने के नाते हम लोग पीठासीन अधिकारी के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। हमारा एसाेसिएशन इसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी जाएगा।
CDA पेंशन विभाग में भी यही लापरवाही
इस तरह की लापरवाही CDA पेंशन विभाग में भी हुई है। यहां भी कुछ चपरासी को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। जबकि हकीकत तो यह है कि चपरासी पीठासीन अधिकारी जैसा महत्वपूर्ण कार्य कैसे कर सकता है? CDO शिपू गिरि का कहना है कि संबंधित विभागाध्यक्ष जो डेटा फीड करते हैं। कंप्यूटर उसी को लेता है। इस तरह का मामला सामने आया है, पता करता हूं कि पूरा क्या मामला है।