50 फीसदी असलहे ही जमा करा पाई पुलिस …. लखनऊ में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म हुई लेकिन शस्त्र लाइसेंस धारकों को नहीं तलाश पाया प्रशासन

विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई। लेकिन पुलिस अभी तक महज 50 फीसदी ही लाइसेंसी असलहे जमा करवा पाई है। चुनाव की तारीख नजदीक आते देख पुलिस अब शस्त्र लाइसेंस धारकों की तलाश कर रही है।

चुनाव में हिंसा को रोकने के लिए हथियार जमा कराने की व्यवस्था की गई है। लखनऊ में कुल 37306 लाइसेंस हथियार हैं। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही इन्हें जमा करने के लिए शस्त्र धारकों को सूचना भेजी गई थी। लेकिन इसके लिए कोई अंतिम तारीख नही तय की गई। लिहाजा शस्त्र धारक लापरवाह बने रहे। पुलिस ने भी समय से इनके घर जाकर शस्त्र थानों में या गन हाउस पर जमा करने की अपील नही की। नतीजन अभी तक महज 18566 असलहे ही जमा हो सके हैं।

कैश पकड़ने में आगे रही पुलिस और फ्लाइंग दस्ता

चुनाव के मद्देनजर चल रही कार्यवाइयों में लखनऊ पुलिस और विशेष फ्लाइंग दस्ते ने सबसे अधिक कार्रवाई नकदी पकड़ने में की है। लखनऊ कमिश्नरेट क्षेत्र में अबतक 10 करोड़ 23 लाख कैश पकड़ा जा चुका हैं। यह कैश आयकर विभाग ने कब्जे में लिया है। इसके अलावा चुनाव को प्रभावित करने और वोटरों को लुभाने में सबसे अहम अवैध शराब भी पुलिस के निशाने पर है। पुलिस ने अभी तक 8650 लीटर अवैध शराब पकड़कर करीब सौ से ज्यादा लोगों को जेल भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *