Gwalior … पूर्व मंत्री की पत्नी के बैंक लॉकर में सेंध … एक करोड़ से ज्यादा के गहने गायब, आरटीआई कार्यकर्ता के सक्रिय होने के बाद शुरू हुई पड़ताल

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालेंदु शुक्ला की पत्नी के बैंक लॉकर से एक करोड़ से ज्यादा के जेवर गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूर्व मंत्री की पत्नी का लॉकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधी रोड चेतकपुरी शाखा में है। जेवर गायब होने का पता पिछले साल जून माह में लगा था, तब पूर्व मंत्री और उनकी पत्नी ने पहले बैंक में संपर्क किया। पूर्व मंत्री का कहना है- बैंक प्रबंधन ने कहा कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है।

इसके बाद उन्होंने अक्टूबर माह में एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। तब शुक्ला ने आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी को सारी बात बताई। चतुर्वेदी ने इसे लेकर पुलिस अफसरों से चर्चा की, तब इस मामले का खुलासा हुआ। अब पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की है। ग्वालियर में लॉकर से एक करोड़ के गहने चोरी होने का पहला मामला है।

पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनकी पत्नी पुष्पा शुक्ला का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधी रोड स्थित शाखा में लॉकर है। शाखा का कार्यालय चेतकपुरी इलाके में है। बैंक में लॉकर नंबर-111 उनके नाम पर अलॉट है। उन्होंने अपने पुश्तैनी गहने व अन्य जेवर लॉकर में रखे थे। जिनकी कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक है। 26 फरवरी 2020 को उनकी पत्नी ने जेवर इस्तेमाल करने के बाद बैंक के लॉकर में रख दिए थे। इसके बाद कोरोनाकाल में जेवर नहीं निकाले। करीब सवा साल बाद जेवर की जरूरत पड़ी। इसके चलते वह 25 जून 2021 को बैंक पहुंचीं। जब बैंक में लॉकर खोलकर देखा तो सारे जेवर गायब थे। उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत शाखा प्रबंधक को दी।

पूर्व मंत्री का कहना है- प्रबंधक ने इस मामले में बैंक की ओर से कोई भी कार्रवाई न होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। कुछ समय बाद उन्होंने मीडिया में एक खबर देखी, जिसमें इसी तरह की गड़बड़ी बैंक के कर्मचारियों द्वारा झारखंड में किए जाने की जानकारी थी। तब उन्होंने 12 अक्टूबर 2021 को एसएसपी अमित सांघी से शिकायत की। पूर्व मंत्री शुक्ला ने बताया कि तब से लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी को लगी।

सबका अपना-अपना पक्ष

जांच के बाद होगी कार्रवाई
पूर्व मंत्री की पत्नी के बैंक लॉकर से 1 करोड़ से अधिक के गहने गायब होने का मामला संज्ञान में आया है। मामला सामान्य नहीं है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। -अमित सांघी, एसएसपी

लॉकर से चोरी होना असंभव
लॉकर में से गहनों का चोरी होना असंभव है। इस घटना के बारे में मुझे बहुत अधिक जानकारी भी नहीं है। मैं इसके बारे में अपने अधीनस्थ अधिकारियों से बात करूंगा। तब ही इस मामले में कुछ कह पाऊंगा। -गोपाल झा, डीजीएम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ग्वालियर सर्किल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *