REET रद्द तो सगाई रद्द … अशोक गहलोत से लेकर सचिन पायलट तक, मिर्जापुर वेब सीरीज के पटवारी कैंडिडेट्स को भी किया जा रहा ट्रोल
रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत रीट लेवल 2 एग्जाम को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही सीएम ने परीक्षा का आयोजन दोबारा कराने की बात कही है। सरकार के इस फैसले से कोई खुश है तो कोई नाराज। इस घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर रीट से जुड़े मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। ट्रोलर्स सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर अपने इमोशन शेयर कर रहे हैं। पुष्पा से लेकर मिर्जापुर और दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे मूवी के पोस्टर के साथ मीम्स शेयर कर रहे हैं। इन मीम्स में सबसे ज्यादा मजाक दूल्हे और पटवारी कैंडिडेट का उड़ाया जा रहा है।
पटवारी कैंडिडेट को भी किया जा रहा ट्रोल
REET परीक्षा देने वाले दूल्हों पर तंज कसे जा रहे हैं कि रीट रद्द होने के बाद सगाई संबंध भी खुद ही रद्द माने जाएंगे। जबकि मिर्जापुर का पोस्टर शेयर कर पटवारी कैंडिडेट को भी ट्रोल किया जा रहा है। कैंडिडेट इमोशन भी शेयर कर रहे हैं कि अब भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद उन्हें गांव जाना पड़ेगा, क्योंकि पहले ही वे एग्जाम की तैयारी में हजारों रुपए खर्च कर चुके हैं और अब पैसा खर्च करने की उनकी हिम्मत नहीं है।
REET रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मीम्स…
16 लाख ने भरा था फार्म
बता दें कि पिछले 26 सितम्बर को राजस्थान में रीट लेवल प्रथम और द्वितीय की परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के दोनों लेवल में 25 लाख अभ्यर्थी थे। जल्द ही रिजल्ट भी जारी कर दिया था, मगर रीट पेपर लीक केस सामने आ गया। एसओजी ने जांच की। बोर्ड अध्यक्ष बर्खास्त हुए। सचिव समेत तीन निलंबित किए गए और करीब 40 लोग अरेस्ट हुए। खुद सीएम गहलोत ने भी माना कि 300 लोगों तक पहुंच गया था रीट का पेपर।