MCD Election 2022 … दिल्ली में दो महीने बाद एमसीडी चुनाव, BJP-AAP और कांग्रेस ने अभी से तैयार किए नारे, इस तरह करेंगे प्रचार

एमसीडी चुनाव (MCD Chunav) के लिए बीजेपी के नारे पर पार्टी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह नारा कार्यकर्ताओं की तरफ से आया है. पार्टी को यह अच्छा लगा इसीलिए इसे शामिल किया गया है.

दिल्ली  में एमसीडी चुनाव में सिर्फ दो महीने का समय ही बचा है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. चुनाव-प्रचार के लिए राजनीतिक पार्टियों ने नारे भी तैयार कर लिए हैं. इससे साफ पता चलता है कि पार्टियां चुनाव-प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही एमसीडी चुनाव (MCD Chunav) में जीत हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ‘MCD में केजरीवाल’ है…के नारे के साथ चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी (BJP) ने ‘दिल्ली बोले फिर एक बार एमसीडी में बीजेपी की सरकार’ का नारा दिया है.

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक कांग्रेस (Congress) का चुनावी नारा है..’निगम उपचुनाव में दिल जीता, एमसीडी में दिल्ली जीतेंगे’… आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) के नाम पर खड़ेगी, ये जानकारी पार्टी के एक सीनियर नेता की तरफ से कही गई है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा है. उनका कहना है कि सीएम केजरीवाल की छवि ऐसे व्यक्ति की है, जिन्होंने अपने कार्यकाल में दिल्ली में भ्रष्टाचार नहीं पनपने दिया. आप के सीनियर नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय ‘दिल्ली में केजरीवाल’ का नारा दिया गया था, पार्टी को इसका फायदा मिला.

‘सीएम केजरीवाल के नाम पर लड़ेंगे चुनाव’

उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से साफ संदेश दिया गया था कि पीएम मोदी सिर्फ पीएम की भूमिका में काम करेंगे वह दिल्ली के सीएम नहीं बनेंगे. आप नेता ने कहा कि पार्टी का मानना है कि सीएम केजरीवाल दिल्ली में रहते हैं और काम भी करते हैं, इसीलिए नगर निगम का काम उन्हीं के मार्गदर्शन में होगा. MCD के लिए बनाए गए नारे को लेकर आप एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की काफी लोकप्रियता है, इसीलिए पार्टी अभी इसी नारे का इस्तेमाल कर रही है.

‘कार्यकर्ताओं ने दिया बीजेपी का नारा’

उन्होंने कहा चुनाव आने तक और भी नए नारे जोड़ दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव में टिकट के इच्छुक लोग बैनर, पोस्टर और सोशल मीडिया पोस्ट पर नारे लगा रहे हैं. एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी के नारे पर पार्टी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह नारा कार्यकर्ताओं की तरफ से आया है. पार्टी को यह अच्छा लगा इसीलिए इसे रखा गया है. बता दें कि दिल्ली में अप्रैल महीने में एमसीडी चुनाव प्रस्तावित हैं. चुनाव में सिर्फ दो महीने का समय बचा है, यही वजह है कि सभी दलों ने जीत के लिए अभी से जोर लगाना शुरू कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *