UP Assembly Elections 2022 … दूसरे चरण के 12 उम्मीदवार निरक्षर, 114 ने की है मात्र 8वीं तक पढ़ाई, छह उम्मीदवार PHD भी

14 फरवरी को यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान है। इस दूसरे चरण के उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता का एक डाटा एडीआर ने जारी किया है। इस डाटा के मुताबिक दूसरे चरण में कई उम्मीदवार ऐसे हैं जो अनपढ़ हैं तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो मात्र आठवीं कक्षा तक ही पढ़े हैं।

UP Assembly Elections 2022: यूपी में आज दूसरे चरण का मतदान होना है। इस चरण में कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान से पहले उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता को लेकर रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण के 586 उम्मीदवारों में से 12 नेता ‘निरक्षर’ हैं तो वहीं 12 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने मात्र पाँचवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है। जबकि 102 उम्मीदवार स्नातकोत्तर हैं जबकि PHD करने वाले छह प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं। एडीआर ने यह रिपोर्ट दूसरे चरण का चुनाव लड़ने वाले 586 उम्मीदवारों में से 584 उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों के विश्लेषण के आधार पर जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दो उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण नहीं किया जा सका क्योंकि वे या तो सही से स्कैन नहीं किए गए थे या अधूरे थे।
88 उम्मीदवारों ने कक्षा 12 पास की
विश्लेषण के अनुसार, 12 नेता ‘निरक्षर’, 67 ‘साक्षर’, 12 उम्मीदवारों ने कक्षा पांच और 35 ने कक्षा आठ पास की है, जबकि 58 प्रत्याशियों ने कक्षा 10 और 88 उम्मीदवारों ने कक्षा 12 पास की है।
एक उम्मीदवार ऐसे भी जिनकी उम्र 90 वर्ष के करीब
इस रिपोर्ट में उम्मीदवारों की आयु का भी ज़िक्र किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 56 उम्मीदवार की उम्र 25 से 30 वर्ष के करीब है तो 150 उम्मीरवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 31 से 40 वर्ष के बीच है। वहीं 179 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 41 से 50 वर्ष के बीच है। 130 उम्मीदवार ऐसे हैं जो 51 से 60 वर्ष के बीच की आयु सीमा के हैं। 62 उम्मीदवार 61 से 70 वर्ष के बीच के हैं, जबकि 6 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 71 से 80 वर्ष के बीच है। और एक उम्मीदवार की उम्र 81-90 वर्ष के बीच है। दूसरे चरण के कुल उम्मीदवारों में से 515 (88.2%) पुरुष, 69 (11.8%) महिलाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *