शाहजहांपुर में सपा बूथ एजेंट की हत्या का मामला … 4 मुकदमे दर्ज, 41 नामजद सहित 310 अज्ञात पर रिपोर्ट; 24 घंटे में एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं
शाहजहांपुर में मतदान से पहले अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाली पुलिस मतदान के दूसरे दिन ही सुस्त पड़ गई। 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस सपा बूथ एजेंट के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। वहीं दूसरे पक्ष से एक शख्स भी घायल हुआ था। उसके भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पिछले 24 घंटे में एक ही थाने में 4 FIR दर्ज की गई, जिसमें 41 नामजद और 310 अज्ञात आरोपी हैं, लेकिन इनमें से एक भी आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है।
पहला मुकदमा सपा प्रत्याशी पर
जिले में बीती 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान सुबह से शाम तक शांतिपूर्ण चलता रहा। मतदान के आखिरी समय निगोही थाना क्षेत्र से खबर आई कि फर्जी मतदान को लेकर तिलहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा ने सपा प्रत्याशी रोशनलाल वर्मा और निगोही थाने के एसओ पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। थाने पर भीड़ जुटी तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।
इसके बाद भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों की इतनी भीड़ जमा हुई कि पुलिस बेबस हो गई। भीड़ ने थाने को घेर लिया। तमाम मुठभेड़ दिखाने और मतदान से पहले अपराधियों पर शिकंजा कसने वाली पुलिस थाने से बाहर तक नहीं निकल सकी। इसके बाद भाजपा समर्थकों ने सपा प्रत्याशी के घर पर हमला कर दिया। रात करीब 11 बजे निगोही थाने में भाजपा प्रत्याशी के समर्थक की तहरीर पर पहली रिपोर्ट सपा प्रत्याशी रोशनलाल वर्मा उनके दो बेटे समेत 7 नामजद और 50-60 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
2 FIR में 8 नामजद और एक अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज
रात गुजरी और मंगलवार सुबह होते ही निगोही थाना क्षेत्र विक्रमपुर चिकोरा गांव में सपा बूथ एजेंट सुधीर यादव की फर्जी मतदान का विरोध करने पर रंजिश मानते हुए सुबह 7 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग में दूसरे पक्ष से वीरेंद्र गोली लगने से घायल हो गए। दोपहर करीब एक बजे पुलिस ने सुधीर के पिता नेम सिंह की तहरीर पर दूसरे पक्ष के 5 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। वहीं पुलिस ने घायल वीरेंद्र के भाई की तहरीर पर 3 नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
चौथा मुकदमा भाजपा प्रत्याशी पर
सोमवार की रात सपा प्रतयाशी रोशनलाल वर्मा के घर पर हुए हमले में आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, जिसके बाद सपा प्रत्याशी ने पुलिस-प्रशासन पर भाजपा के दबाव में आकर कार्रवाई का आरोप लगाया। शाम होते-होते पुलिस ने करीब 6 बजे सपा प्रत्याशी रोशनलाल वर्मा के बेटे की तहरीर पर भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा समेत 26 नामजद और 250 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
24 घंटे में एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस
मतदान के बाद 24 घंटे में एक ही थाने में 4 मुकदमे दर्ज किए गए। जिनमें भाजपा प्रत्याशी और सपा प्रत्याशी समेत 41 नामजद और 310 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। मतदान से पहले पुलिस प्रतिदिन सैकड़ों लोगों पर शांतिभंग की धारा में कार्रवाई और अपराधियों के साथ मुठभेड़ दिखाकर वाहवाही लूटती रही, लेकिन मतदान होते ही हुई घटना के बाद एक ही थाने में 4 मुकदमों में 41 नामजद और 310 अज्ञात आरोपियों में से एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
जबकि सपा प्रत्याशी के घर पर हमले की बात करें तो पथराव और हमलावरों के हाथ में डंडे लिए तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गईं। बावजूद इसके पुलिस सुस्त रवैया दिखा रही है। एसपी एस. आनंद ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर जिम्मेदारी पूरी कर ली।