उपद्रवियों ने तीन कार, आठ बाइक फूंकी, 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल; तीन की मौत ?

तस्वीरों में संभल में मचा बवाल: उपद्रवियों ने तीन कार, आठ बाइक फूंकी, 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल; तीन की मौत
स्थानीय निवासी ने कहा कि हमें मस्जिद-मंदिर नहीं, भाईचारा और शांति चाहिए। कारोबार बंद है, जिंदगी ठहर गई है, तो खाएंगे क्या। हिंसा के बाद जिले में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। पत्थरों और जूते-चप्पलों की बौछार ने पुलिस और प्रशासन को घुटनों पर ला दिया। हालात संभालने के लिए जवाबी कार्रवाई तो हुई, लेकिन लोगों की जिंदगी थम गई। मस्जिद के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने खुद को घरों में कैद कर लिया। गोलियों की आवाज से बच्चे सहम गए। खाने-पीने के सामान के लिए भी परेशानी उठानी पड़ी। 
Pictures of riot in Sambhal Rioters set three cars and eight bikes on fire more than 20 policemen injured thre
मस्जिद-मंदिर नहीं, भाईचारा और शांति चाहिए
स्थानीय निवासी ने कहा कि हमें मस्जिद-मंदिर नहीं, भाईचारा और शांति चाहिए। कारोबार बंद है, जिंदगी ठहर गई है, तो खाएंगे क्या। हिंसा के बाद जिले में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। डीएम ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि मस्जिद-मंदिर के नाम पर लोगों को बांटना आखिर किसकी सियासत है। लोगों का दर्द छलका कि राजनीति के इस खेल में उनकी जिंदगी की कीमत क्यों चुकानी पड़ रही है। उन्होंने अपील की कि किसी भी धार्मिक स्थल के नाम पर नफरत नहीं बल्कि प्यार और भाईचारे की जरूरत है।
सीओ की गाड़ी समेत कई वाहन फूंके, पथराव-फायरिंग में तीन की मौत
जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंचे कोर्ट कमिश्नर के विरोध में रविवार की सुबह मस्जिद के पास एकत्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी। हिंसक हुई भीड़ ने चंदौसी के सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन भीड़ काबू में नहीं आई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग की तो भगदड़ मच गई। बवाल के दौरान हयातनगर निवासी रोमान, फत्तेहउल्ला सराय निवासी बिलाल और मोहल्ला कोट तबेला निवासी नईम की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी और दर्जनों लोग घायल हो गए। मुरादाबाद से पहुंचे डीआईजी फोर्स के साथ हालात काबू करने में लगे हैं। रविवार सुबह 7:30 बजे डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के साथ सर्वे टीम जामा मस्जिद पहुंची। कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव की अगुवाई में टीम ने मस्जिद के अंदर सर्वे शुरू किया। सर्वे की जानकारी पर मस्जिद के आसपास भीड़ जमा हो गई। कम समय में दोबारा सर्वे और छुट्टी के दिन सुबह-सुबह प्रक्रिया शुरू करने पर सवाल उठाते हुए लोगों ने हंगामा कर दिया। देखते-देखते पथराव शुरू कर दिया। इससे पुलिस में भगदड़ मच गई। हिंसक भीड़ ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
Pictures of riot in Sambhal Rioters set three cars and eight bikes on fire more than 20 policemen injured thre
करीब डेढ़ घंटे तक हुए बवाल के बाद पुलिस ने काबू पाया। घायल हुए लोगों को अस्पताल भेजा और बवाल कर रहे लोगों को हिरासत में लिया गया। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे नखासा तिराहे पर फिर से भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस वहां पहुंची तो वहां भी पुलिस पर पथराव किया गया। हुसैनी रोड पर खड़ी पुलिसकर्मियों की पांच बाइकों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस आगे बढ़ी तो हिंदूपुरा खेड़ा में पुलिस पर पथराव किया गया।
Pictures of riot in Sambhal Rioters set three cars and eight bikes on fire more than 20 policemen injured thre
हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। इससे भी हिंसक भीड़ काबू नहीं हुई तो पुलिस ने फायरिंग की। जैसे-तैसे भीड़ को तितर बितर कर पुलिस आगे बढ़ी। इस बीच मुरादाबाद समेत नजदीकी जिलों की फोर्स माैके पर पहुंच गई। पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी। बवाल में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *