संभल हिंसा में दो की गोली, तीसरे की चोट से मौत… SP बोले-हमने नहीं की फायरिंग ?

संभल हिंसा में दो की गोली, तीसरे की चोट से मौत… SP बोले-हमने नहीं की फायरिंग

संभल के जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में दो लोगों की गोली लगने से मौत हुई है. वहीं तीसरे व्यक्ति की मौत की वजह चोट लगना बताया जा रहा है. संभल एसपी केके बिश्नोई के मुताबिक पुलिस ने तो गोली चलाई ही नहीं.

संभल हिंसा में दो की गोली, तीसरे की चोट से मौत... SP बोले-हमने नहीं की फायरिंग

संभल हिंसा में तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए तीन लोगों में दो की मौत गोली लगने से हुई है. वहीं तीसरे व्यक्ति की मौत चोट लगने से हुई है. इस घटना के संबंध में संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि यह पूरी घटना प्रीप्लांड थी. इस दौरान जो भी फायरिंग हुई है, अराजक तत्वों की ओर से हुई है. करीब 3 तक घंटे चले इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस ने कोई फायरिंग नहीं हुई है. बल्कि भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने पैलेट गन का इस्तेमाल किया है.

एसपी केके बिश्नोई के मुताबिक सर्वे के दौरान हिंसा का मामला इंटेलिजेंस फेलियर नहीं है. अचानक से इतने लोगों का मस्जिद पर आना, बिना कोई मौका दिए पथराव करना और फायरिंग करना, यह सबकुछ ऐसे ही नहीं हुआ है. इसके लिए विधिवत साजिश रची गई और योजनावद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों को पकड़ रही है. जल्द ही यह खुलासा हो जाएगा कि इस साजिश का मास्टर माइंड कौन है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की साजिश पूरे शहर को आग में झोंकने की थी.

पुलिस ने नहीं चलाई गोली

इस दौरान दो लोगों की गोली लगने से मौत के संबंध में सवाल पूछे जाने पर एसपी केके बिश्नोई ने दावा किया कि पुलिस ने तो गोली चलाई ही नहीं. उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस ने ऐसा कोई हथियार इस्तेमाल नहीं किया, जिससे किसी की मौत हो सके. भीड़ को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने पैलेट गन का इस्तेमाल किया है. उन्होंने वायरल तस्वीर को लेकर कहा कि इसमें पुलिस के हाथ में दिख रही गन पैलेट गन ही है. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने मौके से 32 बोर और 15 बोर के कई खोखे बरामद किए हैं. इस मामले में दो महिलाओं को भी डिटेन किया गया है.

मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह के मुताबिक जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बवाल हुआ है. भीड़ हर हाल में सर्वे रोकने के लिए पहुंची थी. सर्वे टीम को डराने के लिए हमला किया गया. उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर यह सर्वे कराया गया है और सर्वे से पहले इमाम की सहमति ली गई है. उन्होंने बताया कि इस हिंसा में कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. हालात को देखते हुए मस्जिद के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है.

अफवाह रोकने के लिए इंटरनेट बंदजामा मस्जिद हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से फोटो और वीडियो अपलोड की जा रही है. इसी के साथ लोग तरह तरह की अफवाहें भी उड़ाने लगे हैं. हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने संभल जिले में इंटरनेट बंद कर दिया है. इससे पहले जिला प्रशासन ने जिले के लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *